श्रीनगर: उत्तराखंड के सूरज पंवार का जलवा अब पेरिस ओलंपिक में भी नजर आएगा. चंडीगढ़ में आयोजित 20 किमी वॉक रेस प्रतियोगिता में ओलंपिक क्वालीफाइंग टाइमिंग को पीछे छोड़ते हुए सूरज ने ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. वॉक रेस में ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले सूरज उत्तराखंड से दूसरे एथलीट हैं. इससे पहले उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर मनीष रावत रियो ओलंपिक में प्रतिभाग कर चुके हैं. सूरज मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे साउथ अफ्रीका में ओलंपिक की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप से पहले हफ्ते भर से बुखार से पीड़ित होने के बावजूद सूरज पंवार ने ट्रैक पर उतरने का फैसला लिया. सूरज के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि चंडीगढ़ में 28 फरवरी को हुई 20 किलोमीटर वॉक रेस में सूरज ने शुरुआत में लीड ले ली थी. लेकिन बुखार और कमजोरी के कारण सूरज की लीड आखिर में कम हो गई. हालांकि, इसके बावजूद सूरज ने 1 घंटा 19 मिनट और 44 सेकंड का समय लेकर रेस पूरी की और रजत पदक जीतने में सफल रहे. इसके साथ ही सूरज ने 1 घंटा 19 मिनट 55 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. जबकि साल 2023 में रांची में हुई नेशनल वॉक रेसिंग प्रतियोगिता में सूरज पंवार ने 1 घंटा 20 मिनट 11 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता था. लेकिन 1 सेकंड से ओलंपिक का टिकट पाने से चूक गए थे.