उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक 2024 में चमकेगा उत्तराखंड का 'सूरज'! यूथ ओलंपिक में कर चुके हैं कमाल - Suraj Panwar

Paris Olympics 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक फ्रांस में होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी भारत ने शुरू कर दी है. टोक्यो ओलंपिक 2021 के बाद भारत 'पेरिस ओलंपिक 2024' में रिकॉर्ड मेडल जीतने की तैयारी कर रहा है. उत्तराखंड के सूरज पंवार ने भी वॉक रेस के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट हासिल कर दिया है.

फोटो- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 4, 2024, 8:45 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड के सूरज पंवार का जलवा अब पेरिस ओलंपिक में भी नजर आएगा. चंडीगढ़ में आयोजित 20 किमी वॉक रेस प्रतियोगिता में ओलंपिक क्वालीफाइंग टाइमिंग को पीछे छोड़ते हुए सूरज ने ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. वॉक रेस में ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले सूरज उत्तराखंड से दूसरे एथलीट हैं. इससे पहले उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर मनीष रावत रियो ओलंपिक में प्रतिभाग कर चुके हैं. सूरज मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे साउथ अफ्रीका में ओलंपिक की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

पीएम मोदी भी कर चुके हैं सूरज पंवार को सम्मानित

चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप से पहले हफ्ते भर से बुखार से पीड़ित होने के बावजूद सूरज पंवार ने ट्रैक पर उतरने का फैसला लिया. सूरज के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि चंडीगढ़ में 28 फरवरी को हुई 20 किलोमीटर वॉक रेस में सूरज ने शुरुआत में लीड ले ली थी. लेकिन बुखार और कमजोरी के कारण सूरज की लीड आखिर में कम हो गई. हालांकि, इसके बावजूद सूरज ने 1 घंटा 19 मिनट और 44 सेकंड का समय लेकर रेस पूरी की और रजत पदक जीतने में सफल रहे. इसके साथ ही सूरज ने 1 घंटा 19 मिनट 55 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. जबकि साल 2023 में रांची में हुई नेशनल वॉक रेसिंग प्रतियोगिता में सूरज पंवार ने 1 घंटा 20 मिनट 11 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता था. लेकिन 1 सेकंड से ओलंपिक का टिकट पाने से चूक गए थे.

2018 अर्जेटीना में यूथ ओलंपिक में सूरज रजत पदक जीत चुके हैं.

मूल रूप से टिहरी निवासी सूरज पंवार वर्तमान में देहरादून के शिमला बाईपास में रहते हैं. 2018 अर्जेटीना में उन्होंने यूथ ओलंपिक में रजत पदक जीता. 2022 में नेशनल गेम्स गुजरात में रजत, जबकि 2023 गोवा में हुए नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है.

हाई एल्टीट्यूड एरिया में की ट्रेनिंग: मई 2023 में अनुप बिष्ट का प्रभारी जिला खेल अधिकारी पौड़ी के पद पर ट्रांसफर होने के बाद सूरज पंवार ने भी रेसिंग छोड़ दी थी. इसके बाद सूरज पौडी में अपने कोच के पास आ गए और 2130 मीटर की ऊंचाई पर बने देश के सबसे ऊंचे रांसी स्पोट्र्स स्टेडियम के बाहर ट्रेनिंग करने लगे. इससे सूरज के स्टेमिना में बढ़ोतरी हुई और खेल में भी बदलाव आया. बीते दिनों बेंगलुरु में लगे नेशनल कैंप में सूरज ने ट्रेनिंग ली और नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया.

ये भी पढ़ेंःगोवा नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल, सूरज पंवार को वॉक रेस में स्वर्णिम सफलता, कुल पदक हुए 9

ABOUT THE AUTHOR

...view details