दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुमित नागल अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंचे - Sumit Nagal - SUMIT NAGAL

रविवार को पेरुगिया चैलेंजर के एकतरफा फाइनल में इटली के लुसियानो डार्डेरी से हारने के बावजूद, सुमित नागल 6 पायदान ऊपर चढ़ गए और सोमवार को अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग 71 पर पहुंच गए. नागल 26 जून से शुरू होने वाले आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Sumit Nagal
सुमित नागल (IANS Photo)

By PTI

Published : Jun 17, 2024, 5:58 PM IST

नई दिल्ली : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल एटीपी एकल रैंकिंग में सुधार जारी रखते हुए 71वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वोच्च रैंकिंग है. पेरिस ओलंपिक की तैयारी में लगे नागल पिछले सप्ताह 77वें स्थान पर थे. वह पेरुगिया एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में उपविजेता रहने के कारण छह पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे.

पेरिस ओलंपिक के पुरुष एकल के ड्रॉ में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नागल के अब 777 एटीपी अंक हो गए हैं. नागल ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करके न सिर्फ अपनी रैंकिंग में सुधार किया बल्कि इससे वह ओलंपिक खेलों के पुरुष एकल में जगह बनाने में भी सफल रहे.

उन्होंने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन फ्रेंच ओपन में वह पहले दौर में बाहर हो गए थे. पेरिस ओलंपिक में भी मैच रोलां गैरा में होंगे जहां फ्रेंच ओपन खेला जाता है.

नागल ने इस महीने की शुरुआत में जर्मनी में हीलब्रॉन नेकरकप 2024 चैलेंजर प्रतियोगिता और फरवरी में चेन्नई ओपन में पुरुष एकल का खिताब जीता था. नागल, जो वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ रैंक वाले भारतीय एकल खिलाड़ी हैं, ने 2023 से चार एटीपी चैलेंजर खिताब जीते हैं और हीलब्रोन क्ले पर उनका चौथा खिताब था.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details