दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीजा अकुला ने रचा इतिहास, WTT कंटेंडर सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं - Sreeja Akula

युवा भारतीय पैडलर श्रीजा अकुला ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. श्रीजा WTT कंटेंडर सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. पढे़ं पूरी खबर.

SREEJA AKULA
श्रीजा अकुला (IANS Photo)

By IANS

Published : Jun 23, 2024, 10:11 PM IST

लागोस : श्रीजा अकुला ने WTT कंटेंडर सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पैडलर बनकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में चीनी खिलाड़ी डिंग यिजी को 4-1 से हराया. वर्ल्ड रैंकिंग में 38 नंबर की खिलाड़ी अकुला ने उभरते हुए चीनी खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम 10-12 के स्कोर के साथ गंवा दिया, लेकिन अगले चार गेम 11-9, 11-6, 11-8 और 11-6 से जीतकर जीत दर्ज की.

वह न केवल WTT कंटेंडर सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पैडलर बनीं, बल्कि शनिवार को एक करीबी मुकाबले (3-2) में हमवतन सुतीर्थ मुखर्जी पर जीत के साथ वह कंटेंडर्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पैडलर भी बनीं.

अकुला और अर्चना कामथ ने रविवार को महिला युगल खिताब जीतने के लिए हमवतन दीया चितले और यशस्विनी घोरपड़े पर 3-0 (11-9, 11-6, 12-10) से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को भी बरकरार रखा.

दीया और यशस्विनी ने सेमीफाइनल में चीन की सुन सिनान और डिंग को 3-1 (14-12, 6-11, 11-6, 11-7) से हराया था, जबकि अंतिम चैंपियन ने हमवतन की एक और जोड़ी अयहिका और सुतीर्थ मुखर्जी को हराया था.

हरमीत देसाई और मानव ठक्कर भी पुरुष युगल फाइनल में स्थानीय पसंदीदा अज़ीज़ सोलंके और ओलाजिदे ओमोटायो को 3-0 (11-8, 11-9, 11-8) से हराकर इस स्तर पर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष युगल बन गए.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details