नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गाले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी की. उनके तीन बल्लेबाजों दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस ने शतक बनाए. उनकी मदद से टीम ने 5 विकेट पर 602 रनों का पहाड़ खड़ा कर पहली पारी घोषित कर दी. श्रीलंका की बैटिंग के समय पिच बिल्कुल सपाट दिख रही थी लेकिन जैसे ही न्यूजीलैंड की बैटिंग आई तो पिच मुश्किल दिखने लगी.
88 रन पर आउट हुई न्यूजीलैंड
गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 88 रन पर समाप्त हो गई. 10 में से 9 विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों ने लिए. नौवें नंबर पर आए मिचेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली. आखिरी विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी टीम के लिए सबसे बड़ी थी. श्रीलंका के लिए प्रभात जसूर्या ने 18 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट लिए. जबकि ऑफ स्पिनर निशान पेरिस ने 17.5 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.