दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर से बाहर, एसएस प्रणय भी हारे - Singapore Open 2024 - SINGAPORE OPEN 2024

PV Sindhu and HS Prannoy : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन के दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई. वहीं, पुरुष एकल में भारत के एसएस प्रणय को भी हार का सामना करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर.

PV Sindhu and HS Prannoy
पीवी सिंधु और एचएस प्रणय (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 4:50 PM IST

सिंगापुर : भारत की स्टार शटलर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को गुरुवार को यहां चल रहे सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पुरुष एकल मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय भी दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

पीवी सिंधु को पुरानी प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों हार मिली और इस हार के साथ ही उनका सिंगापुर ओपन का अभियान समाप्त हो गया. विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को बीडब्लूएफ सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले में मारिन से 21-13,11-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा.

सिंधु और मारिन की प्रतिद्वंदीता काफी दिनों से चलती हुई आ रही है. 2016 के रियो ओलंपिक के फाइनल में भी इन दोनों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें मारिन विजेता रही थीं. सिंगापुर ओपन में अब एक और शानदार जीत के साथ ही मारिन ने सिंधु के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 12-5 कर लिया है.

वहीं, पुरुष एकल में भारत के एचएस प्रणय भी दूसरे दौर में सिंगापुर ओपन से बाहर हो गए. बैडमिंटन रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज प्रणय को दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटा निशिमोटो से 21-13, 14-21, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि, त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की स्टार भारतीय जोड़ी ने कोरिया की विश्व नंबर-2 जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर सिंगापुर ओपन में भारतीय चुनौती को बरकरार रखा.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details