नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में हुई भारत-पाकिस्तान की टक्कर में बीते रविवार दुबई में टीम इंडिया ने बाजी मारी. इस जीत में विराट कोहली ने शतक लगाया, श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा और कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए, लेकिन इस मैच की हाईलाइट विराट का शतक लगा. उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ दिया.
इस मैच के बाद विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म रहने को लेकर श्रेयस अय्यर से सवाल पूछा गया. तो अय्यर ने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि कोहली पर्दे के पीछे किस तरह की मेहनत कर रहे हैं. कोहली मेहनत सभी को प्रेरणा देती है.
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली (IANS Photo)
विराट को लेकर अय्यर ने बोली बड़ी बात अय्यर ने कहा, 'मुझे याद है कि कल वह (विराट) अभ्यास सत्र के लिए हमसे लगभग एक घंटा पहले आ गए थे. उन्होंने कुछ गेंदें खेलीं. वह हमेशा की तरह ही शानदार दिखे. यह उनकी मानसिकता है, जो उन्होंने पिछले कई सालों से अपनाई है. वह हमेशा रन बनाने के लिए भूखे रहते हैं. इसलिए, ईमानदारी से कहूं तो मुझे कभी नहीं लगता कि वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं'.
इस मैच में अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ विराट के साथ क्रीज पर काफी समय बिताया और तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े. यह साझेदारी भारत के रन चेज में महत्वपूर्ण साबित हुई. इससे पहले भी कई मौकों पर विराट और अय्यर टीम इंडिया के लिए इसी तरह की साझेदारियां कर चुके हैं.
इस मैच में अय्यर ने 67 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 111 गेंदों में 7 चौकों के साथ 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी और अपनी टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.