नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने क्रिकेट के दिनों में गुस्सैल रवैए के लिए जाने जाते थे. शोएब को अक्सर मैदान पर खिलाड़ियों से भिड़ते हुए देखा जाता था. वह भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ भी कई बार भिड़ चुके हैं. यह दोनों जब क्रिकेट खेलते थे, तब इन दोनों को भारत-पाकिस्तान मैच में फैंस कट्टर दुश्मनों की तरह देखते थे.
शोएब और हरभजन की पुरानी दुश्मनी हुई ताजा शोएब अख्तर 2009 के एशिया कप में हरभजन सिंह से भिड़ गए थे. उस दौरान हरभजन बल्लेबाजी कर रहे थे और शोएब उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे. इस दरमियां भज्जी जहां चौके-छक्के लगा रहे थे तो वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेस का खून खोल रहा था. ऐसे में यह दोनों मैदान पर ही भिड़ गए, दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. हरभजन अपना बल्ला दिखाते हुए शोएब की ओर बढ़ गए थे, जबकि शोएब भी भज्जी की ओर एग्रेशन के साथ आते दिखे थे. उस दौरान इन दोनों की बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई थी.
शोएब की ओर बल्ला लेकर बढ़े हरभजन अब एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों ने उसी सीन को रिक्रिएट किया है. इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो ILT20 फाइनल का है. इस वीडियो में शोएब गेंदबाजी कर रहे हैं और हरभजन बल्लेबाजी और दोनों एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन इस बार इन दोनों में यह दोस्ताना तरीके से हो रहा था. इस वीडियो को देख दोनों के फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं.
इस समय शोएब और हरभजन अच्छे दोस्त हैं. यह दोनों अक्सर कमेंट्री टीम में साथ होते हैं. इसके अलावा कई इवेंट में भी यह दोनों साथ दिखाई देते हैं. ऐसे में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. इन दोनों के बीच मौज-मस्ती होती रहती है. सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के पोस्ट पर यह दोनों रिएक्शन देते रहते हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होगा घमासान भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को घमासान होने वाला है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की टीम इंडिया मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तान से भिड़ती हुई नजर आएगी. भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा है, ऐसे में 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के सारे मैच भारतीय टीम दुबई में खेलेगी.