दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं मिताली राज से शादी करने जा रहा हूं...!, 'धवन करेंगे' शो में शिखर धवन का बड़ा खुलासा - Shikhar Dhawan and Mithali Raj - SHIKHAR DHAWAN AND MITHALI RAJ

जियो सिनेमा पर चल रहे शो 'धवन करेंगे' में अपना जलवा बिखेर रहे टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन ने खुलासा किया है कि मेरी और मिताली राज की शादी होने जा रही है. पढे़ं पूरी खबर.

shikhar dhawan and mithali raj
शिखर धवन और मिताली राज (ANI and IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 5:14 PM IST

Updated : May 25, 2024, 11:00 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों जियो सिनेमा पर चल रहे उनके शो 'धवन करेंगे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स की कमान संभालने वाले शिखर धवन आईपीएल 2024 में शुरुआती मैचों में कप्तानी करते हुए नजर आए थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें बीच से ही टीम से हटना पड़ा. पंजाब किंग्स की टीम 14 मैचों में से सिर्फ 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रही.

'धवन करेंगे' शो में बिखेर रहा जलवा
आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी संभव नहीं दिख रही है. लेकिन, जियो सिनेमा पर चल रहे अपने शो 'शिखर करेंगे' से उन्होंने सिनेमा जगत में धमाकेदार एंट्री मारी है. धवन अपने इस शो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. धवन के इस शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान गेस्ट बनकर आईं. इस एपिसोड के दौरान टीम इंडिया के गब्बर ने मिताली राज से शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

शिखर धवन मिताली राज शादी करने जा रहे हैं..!
महिला प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के मेंटर की भूमिका निभाने वाली पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ने शिखर धवन के शो 'धवन करेंगे' में क्रिकेट के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी खुलकर बात की. मिताली ने अपनी शादी की अफवाहों को लेकर भी बातचीत की. शो के दौरान शिखर धवन ने कहा मैंने सुना है कि मेरी और मिताली राज की शादी होने जा रही हैं. इतने सुनते ही दोनों खूब जोर से हंसने लगे.

दोनों की शादी की उड़ी थी अफवाहें
बता दें कि, कुछ समय पहले शिखर धवन और मिताली राज की शादी की सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ी थी. कई फैंस कह रहे थे कि दोनों क्रिकेटर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब दोनों ने इस शो के जरिए यह साफ कर दिया है कि दोनों की शादी की खबरें महज अफवाहें हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 25, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details