देहरादून:उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स स्पर्धाओं के चौथे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. खासतौर पर 20 किमी वॉक रेस के पुरुष वर्ग स्पर्धा में इतिहास रचा गया है. इस रेस में सर्विसेज टीम के सेविन सेबस्टियन ने गुरमीत सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1 घंटे 21 मिनट 23 सेकंड में वॉक रेस पूरी कर नया कीर्तिमान बनाया है. वहीं, 10 किमी वॉक रेस के महिला वर्ग में हरियाणा की रवीना ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
20 किमी वॉक रेस (पुरुष वर्ग) का फाइनल
सेविन सेबस्टियन (सर्विसेज) ने 1 घंटे 21 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है और नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया है. उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 1:21:34 के समय के साथ वॉक रेस पूरी कर सिल्वर पदक अपने नाम किया है, जबकि पंजाब के अमनजोत सिंह ने 1:21:42 के समय के साथ वॉक रेस पूरी कर कांस्य पदक हासिल किया है. इस स्पर्धा में कुल 6 एथलीटों ने 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया.
10 किमी वॉक रेस (महिला वर्ग) का फाइनल: हरियाणा की रवीना ने 45:52 में वॉक रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है. उत्तराखंड की शालिनी ने 46:12 में वॉक रेस पूरी कर सिल्वर और उत्तर प्रदेश की मुनीता प्रजापति ने 46:23 के समय में वॉक रेस पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया है.
हैमर थ्रो (पुरुष वर्ग) का फाइनल:सर्विसेज टीम के तरणवीर सिंह बैन्स ने 66.64 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता है. पंजाब के दमनीत सिंह, जो 2022 के राष्ट्रीय खेल में 67.62 मीटर का रिकॉर्ड बना चुके हैं, उन्होंने इस बार 64.71 मीटर की थ्रो कर सिल्वर पदक हासिल किया है. वहीं, राजस्थान के प्रवीन कुमार ने 64.42 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.
200 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) का फाइनल:ओडिशा के अनिमेश कुजुर ने 20 सेकंड 58 माइक्रो सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है. तमिलनाडु के रगुल कुमार जी ने 21 सेकंड 06 माइक्रो सेकंड में दौड़ लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है, जबकि निथिन बी ने 21 सेकंड 7 माइक्रो सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक हासिल किया.