WPL का शेड्यूल हुआ जारी, 23 फरवरी से 17 मार्च तक होगा आयोजन - महिला प्रीमियर लीग 2024
बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार सभी मैच दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. 23 फरवरी से शुरू होकर यह लीग 17 मार्च तक खेली जाएगी. जानिए लीग में भाग लेने वाली सभी टीमें और उनका शेड्यूल....
नई दिल्ली :महिला प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार WPL इस बार 23 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग में 2023 की तरह इस बार भी पांच टीमें भाग लेंगी. इस लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. जो बेंगलुरू और दिल्ली के स्टेडियम में खेल जाएंगे. दोनों स्टेडियम में आधे-आधे मैच खेले जाएंगे. शुरुआती 11 मैच बेंगलुरू में ही खेले जाएंगे.
शुरुआती 11 मैच खेलने के बाद सभी टीमें दिल्ली आएंगी बाकी सभी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. 24 दिन तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर मुकाबला नहीं है हर दिन सिर्फ एक मुकाबला खेला जाएगा. सेमीफाइनल 15 मार्च तो वहीं फाइनल मुकाबले 17 मार्च को खेला जाएगा. बता दें कि यह महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सेशन है पिछली बार डबल्यू पी एल का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था.
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कुल 165 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जिसमें 104 भारतीय महिला खिलाड़ी और लगभग 61 विदेशी खिलाड़ी थे, लेकिन उनमें से सिर्फ 30 खिलाड़ियों को ही चुना गया था.