दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

थर्ड अंपायर के नॉटआउट देने के बावजूद फील्ड अंपायर ने दिया आउट, देखें वीडियो - फील्ड अंपायर गलत सिग्नल

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में फील्ड अंपायर से बड़ी गलती देखने को मिली. हालांकि, उसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपने निर्णय को बदल दिया. पढ़ें पूरी खबर......

aus vs sa
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफ्रीका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 1:39 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद बीच मैच में एक रोमांचक पल देखने को मिला. जब ऑस्ट्रेलिया के रिव्यू पर नॉटआउट देने के बाद फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया. इसके बाद यह देखकर सब हैरान रह गए.

मैच के बीच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज 'आशले गार्डनर' ओवर डालने के लिए आई. ओवर की आखिरी गेंद पर अफ्रीका की बल्लेबाज 'सुने लूस' ने स्वीप शॉट खेला जो उनसे मिस हो गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील करके रिव्यू ले लिया. रिव्यू सिस्टम में देखने के बाद थर्ड अंपायर ने उनको नॉट आउट करार दिया क्योंकि, गेंद स्टंप को साफ मिस कर रही थी. हैरान करने वाली बात तब हुई जब फील्ड अंपायर ने अपना इशारा देते हुए उनको आउट दे दिया.

हालांकि, इसके कुछ सेकंड बाद ही फील्ड अंपायर को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने माफी मांगते हुए अपने अपने पुराने नॉटआउट के फैसले को बरकरार रखा. इस लम्हे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी हंसते नजर आए.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना है. टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया पहले ही जीत चुकी है. वनडे में भी पहला मैच वह अपने नाम कर चुकी है अगर वह दूसरा मैच जीतती है तो वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड ने टेस्ट मुकाबले में अफ्रीका को 281 रनों से रौंदा, रचिन रविंद्र बने प्लेयर ऑफ द मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details