कुआलालंपुर: स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को यहां शानदार जीत के साथ मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिष्ठित सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी येव सिन ओंग और ई यी टेओ पर 49 मिनट तक संघर्ष किया और 26-24, 21-15 से जीत हासिल की है.
सात्विक-चिराग ने मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री - MALAYSIA OPEN
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
![सात्विक-चिराग ने मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री Satwiksairaj Rankireddy chirag shetty](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-01-2025/1200-675-23299137-thumbnail-16x9-i.jpg)
By PTI
Published : Jan 10, 2025, 8:26 PM IST
सात्विक और चिराग का सेमीफाइनल में मारी एंट्री
पिछले संस्करण में उपविजेता रहे सात्विक और चिराग का सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सेउंग जे सेओ से सामना होगा. शुरुआती गेम रोमांचक रहा, जिसमें दोनों जोड़ियों ने मुकाबला बराबरी पर रखा. भारतीयों ने अंतराल पर 11-9 की मामूली बढ़त हासिल की और इसे 18-16 तक बढ़ाया, लेकिन मलेशियाई खिलाड़ियों ने वापसी की और लगातार तीन अंक अर्जित कर स्कोर 19-19 पर पहुंचा दिया और यहां तक कि 20-19 की बढ़त भी छीन ली.
पहले ही गेस से दिखा सात्विक और चिराग का दबदबा
सात्विक और चिराग ने बिना किसी बाधा के शानदार संयम दिखाया और पहला गेम 26-24 से जीतने से पहले लगातार चार गेम प्वाइंट बचाए. दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने मजबूत शुरुआत की और अंतराल तक 11-8 की बढ़त के साथ खेल के अधिकांश समय तक बढ़त बनाए रखी. हालांकि, सात्विक और चिराग ने शानदार वापसी की और अगले 17 में से 13 अंक जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया और लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ये खबर भी पढ़ें :इंडिया ओपन में अब तक का सबसे बड़ा दल उतारेगा भारत, ये खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा |