दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सरफराज खान के भाई मुशीर खान का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, तीन बार पलटी गाड़ी - Musheer Khan Accident - MUSHEER KHAN ACCIDENT

Musheer Khan Car Accident : भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान के भाई मुशीर खान कार एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Sarfaraz khan Brother Musheer Khan
सरफराज खान के भाई मुशीर खान (AFP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 28, 2024, 11:37 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान के भाई मुशीर खान की कार का एक्सीडेंट हो गया है. उस दुर्घटना में उनके गले में काफी चोट आई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह अपने पिता के साथ कार में थे और एक्सीडेंट के बाद कार कईं बार पलटी. मुशीर अपने पिता के साथ ईरानी कप मुकाबले के लिए लखनऊ जा रहे थे.

मुशीर को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में ईरानी कप मुकाबले में हिस्सा लेना था. इसी के लिए वह लखनऊ जा रहे थे इस बीच उनकी कार काएक्सीडेंट मुंबई के लिए बड़ा झटका है. दुर्घटना में घायल मुशीर को राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि, शुक्रवार देर रात मुशीर को घायल अवस्था में इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। उनके हाथ में फ्रेक्चर था, जिसका ट्रीटमेंट कर उन्हे वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है. डॉक्टर कपूर ने बताया फिलहाल उन्हें अगले कुछ माह बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.

एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत से पुष्टी की है कि, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन चोटिल मुशीर खान के स्थान पर किसी खिलाड़ी की घोषणा नहीं करेगा, वह लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ खेले जाने वाले प्रतिष्ठित जेडआर ईरानी कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.

अब मुशीर की अनुपस्थिति में मुंबई की टीम में तेजतर्रार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और हार्दिक तमोर के साथ पारी की शुरुआत हो सकती है. कप्तान अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम में खेल सकते हैं. ईरानी कप मुकाबला मुंबई और शेष भारत के बीच खेला जाएगा, जिसने रिकॉर्ड 42 बार रणजी ट्रॉफी जीती है. यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

दलीप ट्रॉफी में ठोका था शतक
हाल ही में मुशीर ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए 181 रन की शानदार पारी खेली थी. यह उनका पहला दलीप ट्रॉफी मुकाबला था. इससे पहले मुशीर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए खेलते हुए अफ्रीका में 2 शतक लगाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी लाजवाब भी प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें : सेलेक्टर्स की बड़ी नाइंसाफी, मुशीर खान समेत इन खिलाड़ियों के साथ किया बड़ा धोखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details