नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान के भाई मुशीर खान की कार का एक्सीडेंट हो गया है. उस दुर्घटना में उनके गले में काफी चोट आई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह अपने पिता के साथ कार में थे और एक्सीडेंट के बाद कार कईं बार पलटी. मुशीर अपने पिता के साथ ईरानी कप मुकाबले के लिए लखनऊ जा रहे थे.
मुशीर को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में ईरानी कप मुकाबले में हिस्सा लेना था. इसी के लिए वह लखनऊ जा रहे थे इस बीच उनकी कार काएक्सीडेंट मुंबई के लिए बड़ा झटका है. दुर्घटना में घायल मुशीर को राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि, शुक्रवार देर रात मुशीर को घायल अवस्था में इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। उनके हाथ में फ्रेक्चर था, जिसका ट्रीटमेंट कर उन्हे वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है. डॉक्टर कपूर ने बताया फिलहाल उन्हें अगले कुछ माह बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.