श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) : भारत में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के चुरसू में स्थित 'एमजे स्पोर्ट्स' नामक क्रिकेट बैट निर्माण फैक्ट्री का दौरा किया और वहां कुछ समय बिताया. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट फैक्ट्री और दुकान में जो समय बिताया, उसके कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर स्थित इस दुकान पर पर्यटकों की भीड़ रहती है और लोग वहां जाना गर्व की बात मानते हैं जहां बीते शनिवार को 'क्रिकेट के भगवान' ने कुछ समय बिताया था.
चेन्नई के नवीन नाम के एक पर्यटक ने भी दुकान का दौरा किया और ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह खुद सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और जब उन्होंने सुना कि सचिन इस दुकान पर आए थे, तो उन्होंने इसे एक अवसर और गर्व की बात माना. यहां ईटीवी भारत से बात करते हुए नवीन ने कहा, 'इस जगह पर आना मेरे लिए गर्व की बात है'.