दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन, धोनी, रोहित और हार्दिक समेत ये बड़े क्रिकेटर्स अनंत और राधिका की प्री वेडिंग के लिए पहुंचे जामनगर - Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में पहुंच चुके हैं. तीन दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में भारत के अलवा अन्य देशों के क्रिकेटर्स भी शामिल होने वाले हैं.

anant ambani radhika merchant pre wedding
अनंत और राधिका की प्री वेडिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 1, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े सितारे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए गुजरात के जामनगर लगातार पहुंच रहे हैं. इस प्री-वेडिंग में पहुंचने वाले क्रिकेटर्स में इंडियन प्रीमियर लीग की मुंबई इंडियंस टीम के भी कई क्रिकटर्स पहुंचे हैं. आपको बता दें कि मुंबई इंडियन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की टीम है. इसकी कप्तानी इस बार हार्दिक पांड्या के हाथों में है जबकि मुंबई रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

धोनी पहुंचे जामनगर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ पहुंचे हैं. इसके अलवा मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम के पूर्व क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या भी इस फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. पांड्या ब्रदर्स एक साथ ही इस प्रोग्राम के लिए पहुंचे हैं

सचिन रोहित भी पहुंचे
इनके अलवा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं. जामनगर सचिन तेंदुलकर भी पहुंच चुके हैं. वो अपने परिवार संग इस फंक्शन में पहुंचे हैं. आईपीएल के पहले सीजन में सचिन मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान थे. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी जामनगर पहुंच चुके हैं.

ब्राबो और पोलार्ड भी पहुंचे
यहां हाल ही में बीसीसीआई के सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए मुंबई इंडियंस के प्लेयर ईशान किशन भी पहुंचे हैं. ईशान के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेवेन ब्रोवो भी अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं. ब्रोवो के अलावा उनके हमवतन खिलाड़ी कायरन पोलार्ड भी पहुंच चुके हैं.

पोलार्ड मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े हुए हैं. इस प्री वेडिंग फंक्शन में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान भी पहुंचे हैं. इस फंक्शन में सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं. जहीर खान भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं. तो वहीं भारत की बैटमिंटन स्टार साइना भी पहुंच चुकी हैं.

आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक चलने वाला है. इस प्रोग्राम में क्रिकेटर्स के अलावा कई उद्योगपतियों के अलावा बॉलीवुड सितारे भी नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें:आज ही के दिन सचिन की आइकॉनिक पारी से टूटे थे हजारों पाकिस्तानी दिल, शोएब-वसीम की धुलाई कर उड़ाईं धज्जियां
Last Updated : Mar 1, 2024, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details