दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'क्रिकेट के भगवान' सचिन आज मना रहे हैं अपना 51वां बर्थडे, जानिए उनके ये खास रिकॉर्ड्स - Sachin Tendulkar Birthday - SACHIN TENDULKAR BIRTHDAY

Former Indian cricketer Sachin Tendulkar Birthday: भारत के लिए कई सालों तक अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. तो आइए इस मौके पर जानते हैं उनके कुछ खास कारनामों के बारे में....

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल को 51 साल के हो गए हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के महान क्रिकेटर्स में शुमार हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. आज हम उनके कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.

सचिन तेंदुलकर से जुड़ी कुछ अमह बातें

  • सचिन वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं.
  • वो 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 51 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 15921 रन बना चुके हैं.
  • सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 6 बार दोहरे शतक लगाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 248 रन रहा है, जो बांग्लादेश के खिलाफ आया था.
  • तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 शतक लगाए है और वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
  • सचिन ने 463 वनडे मैच में 96 अर्धशतक और 49 शतक के साथ 18426 रन बनाए हैं.
  • सचिन अब तक सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाडी है.
  • इसके साथ ही सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
  • उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 1 टी20 मैच खेला है, जिसमें वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में सिर्फ10 रन ही बना पाए थे.

सचिन का क्रिकेट करियर
सचिन ने भारत के लिए 24 साल और 1 दिन तक क्रिकेट खेला. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ किया और अंतिम मैच 14 नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में खेला. सचिन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 664 मैचों में 34357 रन बनाए हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में कुल 201 विकेट भी दर्ज हैं. सचिन आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा थे.

ये खबर भी पढ़ें :CSK Vs LSG: रुतुराज-स्टोइनिस ने जड़े तूफानी शतक, देखिए मैच के टॉप मोमेंट्स
Last Updated : Apr 24, 2024, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details