दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ डाला वोट, लोगों से की घरों से निकलकर मतदान करने की अपील

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच, सचिन तेंदुलकर ने भी अपने परिवार के साथ मतदान के अधिकार का प्रयोग किया.

Anjali Tendulkar, Sachin Tendulkar and Sara Tendulkar
अंजलि तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 5 hours ago

मुंबई :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. बुधवार सुबह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ वोट देने मुंबई पहुंचे. इस बार तीनों ने पूरी प्रक्रिया का पालन किया और मतदान किया.

बांद्रा स्थित केंद्र पर किया मतदान
सचिन तेंदुलकर अपना वोट डालने के लिए मुंबई के पाली चिंबई मुंबई पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ रोड, बांद्रा वेस्ट स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे. उनके साथ उनकी वाइफ अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आईं. सचिन तेंदुलकर को देखते ही आस-पड़ोस में मौजूद फैंस भी उनसे मिलने के लिए उत्सुक दिखे. दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर चुनाव आयोग के 'नेशनल आइकन' हैं.

वोट डालने के बाद सचिन ने क्या कहा ?
वोट डालने के अपने अधिकार का प्रयोग करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं पिछले कुछ समय से ईसीआई (भारत निर्वाचन आयोग) का आइकन हूं. मैं मैसेज दे रहा हूं कि मतदान करें. यह आपकी जिम्मेदारी है. मैं अपील करता हूं. हर किसी को बाहर जाना है और मतदान करना है'.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इसमें सत्तारूढ़ 'महायुति' सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता में लौटने की उम्मीद कर रही है. विधानसभा की सभी 288 सीटों के लिए मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस साल के चुनाव में राज्य की 288 सीटों पर 4136 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सचिन को ऑस्ट्रेलिया भेजने की सलाह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व महिला टीम के कोच वर्केरी वेंकट रमन (डब्ल्यूवी रमन) ने बीसीसीआई को महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में ऑस्ट्रेलिया भेजने की सलाह दी है. रमन ने कहा कि भारत को तेंदुलकर के कौशल से फायदा हो सकता है और दूसरे टेस्ट से पहले पर्याप्त समय मिलने पर उनकी भागीदारी प्रभावी हो सकती है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details