नई दिल्ली : दुनिया भर के मशहूर क्रिकेटर जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है वे फिर से मैदान में नजर आएंगे. खास तौर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का जलवा लखनऊ में जल्द देखने को मिलेगा. लखनऊ में नवंबर के माह में इकाना स्टेडियम में यह खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे.
इस मास्टर्स लीग में मेजबान भारत सहित श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें खेलेंगी जिसमें भारत की कप्तानी महान सचिन तेंदुलकर करेंगे. लीग की शुरुआत 17 नवंबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबले से होगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा एक बार फिर आमने-सामने दिखेंगे.
वहीं 18 नवंबर को दूसरे मैच में शेन वॉटसन की ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने जैक्स कैलिस की दक्षिण अफ्रीकी टीम की चुनोती होगी. वहीं लखनऊ में मुकाबलों की शुरुआत 21 नवंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले से होगी. इसके बाद 23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 24 नवंबर को भारत बनाम आस्ट्रेलिया , 25 नवंबर को वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, 26 नवंबर को इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया व 27 नवंबर को वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा.
लीग के कार्यक्रम के अनुसार मुंबई में चार म़ुकाबले डीवाई पाटिल स्टेडियम, लखनऊ में छह मुकाबले अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम और रायपुर में सेमीफाइनल व फाइनल सहित आठ मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.
वे मशहूर खिलाड़ी, जिनका अतीत में शानदार करियर रहा है, अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करेंगे, अपने बेजोड़ अनुभव और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में करेंगे. एक्शन से भरपूर 18 मैचों के साथ, आईएमएल दर्शकों को लुभाएगा और जोश-खरोश से भरे क्रिकेट के साथ पुरानी यादों को ताज़ा करेगा.
इस बारे में क्रिकेट आइकन और लीग के एंबेसडर, सचिन तेंदुलकर हैं. मैदान पर होने वाला खेल निस्संदेह प्रतिस्पर्धी और रोमांचक होगा. सभी खिलाड़ी विभिन्न स्थानों पर आईएमएल खेलने की संभावना से उत्साहित हैं. यह उस खेल को उत्साह के साथ पेश करते हुए अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का अवसर है, जिसे हम सभी प्यार करते हैं.
इकाना स्टेडियम के निदेशक उदय कुमार ने इस बारे में बताया कि स्टेडियम बड़े माचो के आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसलिए कभी शानदार आयोजन किया जाएगा हम बेहतर मेजबान साबित होंगे.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में टीमों के कप्तान भारत : सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज : ब्रायन लारा श्रीलंका : कुमार संगकारा ऑस्ट्रेलिया : शेन वॉटसन इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन दक्षिण अफ्रीका : जैक्स कैलिस