दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ये क्या हो रहा है! लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, मां ने स्टेडियम में दिया बच्चे को जन्म, यादगार बना पाकिस्तान का मैच - SA VAS PAK ODI

जोहान्सबर्ग में खेले गए पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका पर 36 रनों से जीत दर्ज कर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखकर फैंस भी हैरान रह गए.

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में जब पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा था. तब एक एक महिला ने स्टेडियम में बच्चे को जन्म दिया. तो वहीं दूसरी ओर एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में प्रपोज किया है. इन दोनों घटनाओं को लेकर फैंस भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक तरफ हुआ बच्चे का जन्म तो दूसरी तरफ गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
स्टेडियम में जब एक युवती ने अपने बच्चे को जन्म दिया तो स्क्रीन पर मैसेज आया श्री और श्रीमती राबेंग को उनके बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाई. इसके बाद वहां मौजूद दर्शक भी इस कपल को बधाई देने लगे और चिल्लाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आए. इसके अलावा वहां मौजूद कुछ दर्शक

इस मैच के दौरान एक युवक ने स्टेडियम में सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. उसने अपने घुटनों पर बैठकर गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाई और उसे शादी के लिए प्रपोज किया. इस दौरान मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और कपल को बधाई दीं. ऐसे में ये मैच दो परिवारों के लिए यादगार बन गया.

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज करते हुए 47 ओवर में 308 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42 ओवर 271 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान की टीम ने इसी के साथ ये मैच 36 रनों से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में तीन मैचों की सीरीज में हराकर क्लीन स्वीप कर लिया.

ये खबर भी पढ़ें :भारतीय गेंदबाजी पर उठे गंभीर सवाल, ये 3 खिलाड़ी बने टीम की कमजोर कड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details