आईपीएल 2024 की सबसे मजबूत टीमों में एक राजस्थान रॉयल्स पर पंजाब किंग्स की शानदार जीत के हीरो कप्तान सैम करन रहे, जिन्होंने मैच में हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया. करन ने पहले गेंदबाजी में 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. फिर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में नाबाद 63 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. करन को उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
RR vs PBKS : प्लेऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से हराया - IPL 2024
Published : May 15, 2024, 6:23 PM IST
|Updated : May 16, 2024, 12:06 AM IST
00:00 May 16
RR vs PBKS Live Updates : सैम करन बने प्लेयर ऑफ द मैच
23:19 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया
प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर की टीम और प्लेऑफ में जगह बना चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम को 5 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रियान पराग के 48 रनों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन का स्कोर बनाकर मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. पंजाब किंग्स की ओर से टॉप स्कोरर कप्तान सैम करन रहे. करन ने मुश्किल समय में 41 गेंद में 63 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. प्लेऑफ में जगह बना चुकी राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार है.
22:56 May 15
RR vs PBKS Live Updates : जितेश शर्मा लौटे पवेलियन
पंजाब किंग्स को जितेश शर्मा के रूप में पांचवा झटका लगा है. जितेश को 22 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहले ने रियान पराग के हाथों लॉन ऑन पर कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर (112/5)
22:49 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में बनाए 103 रन
राजस्थान रॉयल्स से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 30 गेंदो में जीत के लिए 42 रनों की जरूरत है, जबकि राजस्थान को यहां से मैच जीतने के लिए कुल 6 विकेटों की जरूरत है. यहां से राजस्थान के गेंदबाज अगर 1 या 2 विकेट जल्दी हासिल कर लें तो उनके तरफ मैच का मुड़ सकता है.
22:22 May 15
RR vs PBKS Live Updates : जॉनी बेयरस्टो हुए आउट
पंजाब किंग्स को चौथा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा. वो 14 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (55/4)
22:10 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब ने 6 ओवर में बनाए 39 रन
पंजाब किंग्स ने 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट खोकर कुल 39 रन बनाए हैं. पंजाब को प्रभसिमरन सिंह (6), रिले रोसौव (22 ) और शशांक सिंह (0) के रूप में 2 झटके लगे. इस समय जॉनी बेयरस्टो (10) और सैम करन (2) रन बनाकर खेले रहे हैं. इस पावर प्ले पर राजस्थान रॉयल्स का पूरी तरह कब्जा रहा है.
22:05 May 15
RR vs PBKS Live Updates : शशांक सिंह हुए आउट
आवेश खान ने 5वें ओवर में शशांक सिंह को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज पंजाब को तीसरा झटका दिया.
22:05 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रिले रोसौव लौटे पवेलियन
रिले रोसौव को आवेश खान ने रिले रोसौव को 22 रनों के स्कोर पर चलता किया. आवेश ने पंजाब को दूसरा झटका दिया.
22:04 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रिले रोसौव लौटे पवेलियन
21:52 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब को प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा पहला झटका
राजस्थान से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए. प्रभसिमरन के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा. वो 6 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने.
21:20 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 144 रन, रियान पराग ने खेली शानदार पारी
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं. आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए. उन्होंने 6 चौकों की मदद से 34 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. पराग के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 28 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलवा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. टीम के लिए संजू सैमनस और टॉम कोहलर-कैडमोर ने 18-18 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला.
21:18 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रियान पराग लौटे पवेलियन
राजस्थान के लिए रियान पराग 48 रनों की पारी खेली आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने आउट कर राजस्थान को आठवां झटका दिया.
21:06 May 15
RR vs PBKS Live Updates : डोनोवन फरेरा हुए आउट
डोनोवन फरेरा राजस्थान के लिए 7 रन बना पाए और हर्षल पटेल का 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिकार बने.
20:55 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने 16 ओवर बाद बनाए 113 रन
राजस्थान की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. 16वें ओवर में आरआर के लिए 10 रन आए.
20:42 May 15
RR vs PBKS Live Updates : ध्रुव हुए आउट
राजस्थान का पांचवा विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में गिरा. उन्हें सैम करन ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा. 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर (101/5)
20:37 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रविचंद्रन अश्विन हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा. अश्विन 19 गेंदो में 28 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर (92/4)
20:26 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने 11 ओवर में बनाए 68 रन
राजस्थान रॉयल्स ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं. इस समय रियान पराग (15) और रविचंद्रन अश्विन (12) रन पर खेल रहे हैं.
20:08 May 15
RR vs PBKS Live Updates : कैडमोर लौटे पवेलियन
टॉम कोहलर-कैडमोर के रूप में राजस्थान को तीसरा झटका लगा. राहुल शर्मा ने जितेश शर्मा के हाथों 18 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन किया.
20:03 May 15
RR vs PBKS Live Updates : संजू सैमसन हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन दूसरे विकेट के रूप में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नाथन एलिस ने आउट किया.
19:51 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने 6 ओवर में बनाए 40 रन
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. आरआर को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा था. वो 4 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने. इसके बाद टॉम कोहलर-कैडमोर (17) और संजू सैमसन (17) रन बनाकर खेल रहे हैं. ये पावर प्ले दोनों टीों के लिए मिला जुला रहा है. अब यहां से आरआर को तेज गति से बल्लेबाजी करनी होगी.
19:49 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने चौथे ओवर में बनाए 10 रन
राजस्थान के लिए टॉम कोहलर-कैडमोर और संजू सैमसन ने मिलकर चौथे ओवर में 10 रन बनाए.
19:38 May 15
RR vs PBKS Live Updates : आरआर ने दूसरे ओवर में बनाए सिर्फ 6 रन
राजस्थान की पारी का दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. उन्होंने इस ओवर में केवल 6 रन दिए.
19:32 May 15
RR vs PBKS Live Updates : यशस्वी जायसवाल हुए आउट
पंजाब के कप्तान सैम करने ने मैच की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को 4 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.
19:29 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर ने पारी की शुरुआत की, तो वहीं पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने पहला ओवर डाला. इस ओवर में करन ने कुल 9 रन दिए.
19:28 May 15
RR vs PBKS Live Updates : बटलर की जगह ये खिलाड़ी हुई टीम में शामलि
राजस्थान ने जोस बटलर की जगह टॉम कोहलर-कैडमोर को प्लेइंग-11 में मौका दिया है.
19:08 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स -नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा.
19:07 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), सैम कुरेन (सी), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर्स -तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया
19:02 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पंजाब करेगी पहले गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही संजू ने पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है. राजस्थान ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया जबकि पंजाब की टीम में 2 बदलाव हुए हैं.
18:16 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान और पंजाब की टीमें पहुंची स्टेडियम
इस मैच में लिए संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और सैम करन की पंजाब किंग्स स्टेडियम पहुंच चुकी है.
17:48 May 15
RR vs PBKS IPL 2024 65th Match live score live match updates and highlights
गुवाहाटी: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन करेंगे तो वहीं, पंजाब की कमान सैम करन के हाथों में होगी. इन दोनों टीमों ने अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं. ऐसे में राजस्थान ने 17 और पंजाब ने 11 मैचों जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि पंजाब की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. अब वो इस मैच में अपनी साख बचाने के लिए उतरेगी.