नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबले राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भी राजस्थान की टीम मुंबई पर भारी पड़ी है. राजस्थान ने फिर एक बार कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई के दिए गए 183 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई को सीजन के पिछले मुकाबले में भी राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा था.
संदीप शर्मा की शानदार वापसी
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने इंजरी के बाद फिर से टीम में वापसी की है. उन्होंने टीम के लिए शानदार कमबैक करते हुए 5 विकेट झटके. आखिरी ओवर में उन्होंने 3 विकेट झटके. संदीप ने 4 ओवर में मात्र 18 रन दिए. इससे पहले भी वह एक मुकाबला खेले थे लेकिन उसके बाद वह इंजरी के चलते प्लेइंग-11 से बाहर हो गए थे.
हार्दिक पांड्या फिर रहे फ्लॉप
गुजरात टाइटंस से मुंबई के साथ ट्रेड होने के बाद आए हार्दिक पांड्या लगातार फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने इस आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ट्रेड होने के बाद हार्दिक के ऊपर मुंबई की कप्तानी की जिम्मेदारी भी है लेकिन वह राजस्थान के खिलाफ 8वें मुकाबले में भी 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. इतना ही नहीं पहला ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या ने 11 रन लुटाए.