दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी LSG, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024 - IPL 2024

RR vs LSG Match Preview : आईपीएल 2024 में आज एक बार फिर लखनऊ और राजस्थान की टीमें मुकाबला करेंगी. लखनऊ जब खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य पिछली हार का बदला लेने का होगा. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान बनाम लखनऊ मैच प्रीव्यू
राजस्थान बनाम लखनऊ मैच प्रीव्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 11:03 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में राजस्थान से लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था जो इस सीजन का दोनों टीमों का पहला ही मुकाबला था. आज जब दोनों मैदान पर उतरेंगी तो लखनऊ जहां पिछली हार का बदला लेना चाहेगी तो राजस्थान प्लेऑफ में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेगी.

दोनों टीमों की अंकतालिका में स्थिति
दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान ने अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है. राजस्थान ने अभी तक 8 मैच खेले हैं जिसमें उसे 7 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. वह अपना एक करीबी मुकाबला गुजरात से हारी थी. वहीं, लखनऊ के 8 मुकाबलों में 5 मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है जहां उसने चेन्नई को पीछे छोड़ दिया है.

RR बनाम LSG हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में राजस्थान का दबदबा रहा है. राजस्थान बनाम लखनऊ के बीच अब तक सिर्फ 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें राजस्थान ने 3 और एलएसजी ने 1 मुकाबले में जीत हासिल की है. आज मुकाबला लखनऊ के घर खेला जाएगा. ऐसे में लखनऊ उम्मीद करेगी कि आज उसे उसके होमग्राउंड का फायदा हो और वह हेड टू हेड मुकाबलों में अपनी स्थिति सुधार सके.

पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पिच की बात करें तो गेंद के उपयोग होने के बाद स्पिनर्स और गेंदबाज गेम में आ जाते हैं. पावरप्ले में दोनों टीमें बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगी. दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. क्योंकि इस साल यहां लक्ष्य का पीछा करना कठिन रहा है.

राजस्थान की ताकत
राजस्थान की टीम की ताकत उसका बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम दोनों हैं. राजस्थान के दोनों सलामी बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं. बटलर ने दो तो जायसवाल ने एक शतक लगाया है. इसके अलावा रियान पराग ने इस साल काफी प्रभावित किया है उन्होंने कईं तेज तर्रार पारी खेलकर राजस्थान को मैच जिताए हैं. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी शानदार पारियां खेली हैं. गेंदबाजी में बोल्ट पहले ओवर में झटका देने के लिए जाने जाते हैं. नांद्रे बर्गर इंपैक्ट गेंदबाज के रूप में शानदार गेंदबाजी करते हैं. संदीप सिंह ने पिछले मैच में 5 विकेट झटके थे. अनुभवी युजवेंद्र चहल ने भी महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं.

लखनऊ की ताकत
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कोक की फॉर्म लौट आई है. चेन्नई के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा टीम के खतरनाक बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस भी पिछले मैच में शतक लगाकर फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं राजस्थान के खिलाफ उनके तेज गेंदबाज मयंक यादव का खेलना भी संभव है. उनकी यह गेंदबाजी राजस्थान को परेशान कर सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जायंट्स
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

यह भी पढ़ें : छक्कों के टूटे रिकॉर्ड, टी20 का सबसे बड़ा रन चेज, शंशाक की आतिशी पारी, जानिए मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details