ETV Bharat / sports

छक्कों के टूटे रिकॉर्ड, टी20 का सबसे बड़ा रन चेज, शंशाक की आतिशी पारी, जानिए मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स - IPL 2024

KKR vs PBKS के बीच खेले गए IPL 2024 के 42वें मैच में कईं शानदार रिकॉर्ड बने. हाई स्कोर मैच में टी20 के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा स्कोर चेज किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

पंजाब बनाम कोलकाता
पंजाब बनाम कोलकाता
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:08 AM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 42वां मैच पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 8 विकेट से करारी मात दी. इस मुकाबले में कोलकाता ने 261 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसको कोलकाता ने 2 विकेट खोकर 8 गेंद शेष रहते मात्र 18.4 ओवर में हासिल कर लिया.

जानिए मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड

पंजाब ने कोलकाता के तीन कैच छोड़े
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की सधी शुरुआत हुई. इस शुरुआत का कारण पंजाब की खराब फील्डिंग थी. पंजाब ने सलामी बल्लेबाजी फिल सोल्ट के 2 कैच छोड़े और सुनील नारायण का भी एक कैच छोड़ा इन दोनों बल्लेबाजों ने ही कोलकाता के इस बड़े लक्ष्या की नींव रखी थी. सॉल्ट का कैच पावरप्ले के आखिरी ओवर में कप्तान सैम करन से छूटा उससे अगले ही ओवर में कगिसो रबाडा से कैच छूटा. नरेन का कैच तीसरे ही ओवर में हर्षल की गेंद पर बरार से छूटा था.

पहली बार चारों ओपनर के अर्धशतक
आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुई की दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया हो. हालांकि, बाद में बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली. कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण ने 32 गेंदों में 71 रन और फिल सॉल्ट ने 37 गेंदों में 75 रन की पारी खेली. उसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम के सलामी बल्लबेजा प्रभा सिमरन सिंह ने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला. हालांकि, वह उसके बाद रन आउट हो गए. जॉनी बेयरस्टो नें भी 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया हालांकि, बाद में उन्होंने शतक पूरा कर लिया था.

बेयरस्टो ने लगाया सीजन का सबसे तेज शतक
पंजाब के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इस सीजन का सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 8 छक्को की मदद से शतक पूरा किया. बेयरस्टो ने नाबाद 48 गेंदों में 108 रन बनाए जिसमें 9 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा. बेयरस्टो की इस पारी की बदौलत ही पंजाब इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही.

पंजाब ने किया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर सफल चेज
कोलकाता ने जब खेलना शुरु किया और 10 ओवर में बिना विकेट खोए 137 रन बना लिए थे ऐसा लग रहा था कि कोलकाता हैदराबाद के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ देगी. लेकिन उसने 262 रन बनाए तब किसी ने नहीं सोचा था पंजाब इस स्कोर को हासिल कर लेगी क्योंकि इतना बड़ा स्कोर अब तक सफल चेज नहीं किया जा सका है. लेकिन पंजाब ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए इस स्कोर को 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इससे पहले 224 रन सबसे सफल चेज था. उसके बाद पंजाब ने यह कारनामा कर दिखाया है.

एक मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के
पंजाब बनाम कोलकाता के बीच खेले गए मैच में छक्कों के रिकॉर्ड भी धवस्त हो गए. इस मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे जो टी20 के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के हैं. इस मैच ने हैदराबाद बनाम मुंबई और हैदराबाद बनाम बेंगलुरु के रिकॉर्ड के ज्वाइंट रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जिसमें कुल 39 छक्के लगे थे. जब हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें : पंजाब किंग्स ने हासिल किया टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट, बेयरस्टो का शानदार शतक, शशांक की तूफानी फिफ्टी

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 42वां मैच पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 8 विकेट से करारी मात दी. इस मुकाबले में कोलकाता ने 261 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसको कोलकाता ने 2 विकेट खोकर 8 गेंद शेष रहते मात्र 18.4 ओवर में हासिल कर लिया.

जानिए मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड

पंजाब ने कोलकाता के तीन कैच छोड़े
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की सधी शुरुआत हुई. इस शुरुआत का कारण पंजाब की खराब फील्डिंग थी. पंजाब ने सलामी बल्लेबाजी फिल सोल्ट के 2 कैच छोड़े और सुनील नारायण का भी एक कैच छोड़ा इन दोनों बल्लेबाजों ने ही कोलकाता के इस बड़े लक्ष्या की नींव रखी थी. सॉल्ट का कैच पावरप्ले के आखिरी ओवर में कप्तान सैम करन से छूटा उससे अगले ही ओवर में कगिसो रबाडा से कैच छूटा. नरेन का कैच तीसरे ही ओवर में हर्षल की गेंद पर बरार से छूटा था.

पहली बार चारों ओपनर के अर्धशतक
आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुई की दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया हो. हालांकि, बाद में बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली. कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण ने 32 गेंदों में 71 रन और फिल सॉल्ट ने 37 गेंदों में 75 रन की पारी खेली. उसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम के सलामी बल्लबेजा प्रभा सिमरन सिंह ने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला. हालांकि, वह उसके बाद रन आउट हो गए. जॉनी बेयरस्टो नें भी 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया हालांकि, बाद में उन्होंने शतक पूरा कर लिया था.

बेयरस्टो ने लगाया सीजन का सबसे तेज शतक
पंजाब के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इस सीजन का सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 8 छक्को की मदद से शतक पूरा किया. बेयरस्टो ने नाबाद 48 गेंदों में 108 रन बनाए जिसमें 9 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा. बेयरस्टो की इस पारी की बदौलत ही पंजाब इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही.

पंजाब ने किया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर सफल चेज
कोलकाता ने जब खेलना शुरु किया और 10 ओवर में बिना विकेट खोए 137 रन बना लिए थे ऐसा लग रहा था कि कोलकाता हैदराबाद के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ देगी. लेकिन उसने 262 रन बनाए तब किसी ने नहीं सोचा था पंजाब इस स्कोर को हासिल कर लेगी क्योंकि इतना बड़ा स्कोर अब तक सफल चेज नहीं किया जा सका है. लेकिन पंजाब ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए इस स्कोर को 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इससे पहले 224 रन सबसे सफल चेज था. उसके बाद पंजाब ने यह कारनामा कर दिखाया है.

एक मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के
पंजाब बनाम कोलकाता के बीच खेले गए मैच में छक्कों के रिकॉर्ड भी धवस्त हो गए. इस मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे जो टी20 के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के हैं. इस मैच ने हैदराबाद बनाम मुंबई और हैदराबाद बनाम बेंगलुरु के रिकॉर्ड के ज्वाइंट रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जिसमें कुल 39 छक्के लगे थे. जब हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें : पंजाब किंग्स ने हासिल किया टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट, बेयरस्टो का शानदार शतक, शशांक की तूफानी फिफ्टी
Last Updated : Apr 27, 2024, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.