दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जल संकट के समाधान के लिए आगे आया आरसीबी, बेंगलुरू की तीन झीलों के कायाकल्प में मदद की - Rcb Helps Bengaluru In Water Crisis - RCB HELPS BENGALURU IN WATER CRISIS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी की गो ग्रीन पहल में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बेंगलुरु को तीन झीलों का कायाकल्प करने में मदद की, क्योंकि शहर पिछले कुछ हफ्तों से जल संकट से जूझ रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Rcb Helps Bengaluru In Water Crisis
Rcb Helps Bengaluru In Water Crisis

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 6:30 PM IST

बेंगलुरू :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरू में व्याप्त जल संकट को हल करने के प्रयासों में अपना योगदान दिया है और आईपीएल फ्रेंचाइजी की 'गो ग्रीन' पहल के तहत तीन झीलों का कायाकल्प किया गया है.

इंडिया केयर्स फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी ने कन्नूर झील में नागरिक सुविधाएं जोड़ने के अलावा इत्तगलपुरा झील और सादेनहल्ली झील का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया है.

आरसीबी ने पिछले अक्टूबर में अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में झील सुधार कार्य परियोजना शुरू की थी जिसमें उक्त क्षेत्रों में जल स्रोतों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था क्योंकि उनकी कावेरी जल तक पहुंच नहीं है और वे पूरी तरह से भूजल और सतही जल पर निर्भर हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इत्तगलपुरा झील और सादेनहल्ली झील से 1.20 लाख टन से अधिक गाद और रेत हटाई गई है. मिट्टी का उपयोग झीलों के आसपास रास्ते बनाने के लिए किया गया है और 52 किसानों ने इसे अपने खेतों में भी इस्तेमाल किया है.

परिणामस्वरूप इन झीलों की जल धारण क्षमता 17 एकड़ तक बढ़ गई है. कन्नूर झील के आसपास जैव विविधता में सुधार के उद्देश्य से औषधीय पौधों के पार्क, बांस का पार्क और तितलियों का पार्क बनाया गया है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details