नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. दरअसल मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी दोनों पारियों में बेरंग नजर आई.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप रोहित शर्मा समेत भारत के अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन यहां भी खराब रहा है. रोहित मुंबई के लिए खेलते हुए पहली पारी में 3 और दूसरी पारी 28 रनों पर पवेलियन लौट गए. तो वहीं जायसवाल पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हुए. यह दोनों ही बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के अपने पहले मैच में भी फ्लॉप साबित हुए हैं.
रोहित-यशस्वी ने अपने नाम किए एक बड़ा रिकॉर्ड इस मैच में पारी की शुरुआत करते ही यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा एक ही रणजी ट्रॉफी टीम के लिए ओपनिंग करने वाली पहली भारतीय टेस्ट ओपनिंग जोड़ी बन गई है. जायसवाल और रोहित ने गुरुवार 23 जनवरी को यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है.
इसके अलावा रोहित शर्मा अब 17 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. ऐसा करने वाले आखिरी कप्तान अनिल कुंबले थे, जिन्होंने 2008 में महाराष्ट्र के लिए मैदान में कदम रखा था. यह रोहित की 7 साल में पहली बार घरेलू क्रिकेट में वापसी थी.
मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे इस मैच में, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 120 रन बनाए. पहली पारी में अजिंक्य रहाणे 12 और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे शून्य पर पवेलियन लौट गए. शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 206 रन बनाए. मुंबई दूसरी पारी में अब तक 6 विकेट खोकर 101 रन बना चुकी है.