दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या है रोहित शर्मा के बेटे का नाम, पत्नी रितिका ने किया खुलासा - ROHIT SHARMA SON NAME

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे का नाम रिवील कर दिया है.

Rohit Sharma with his Wife Ritika Sajdeh
रोहित शर्मा और उनकी पत्नी (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 1, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने नवजात बेटे का नाम सभी फैंस को बता दिया है. रोहित और रितिका को हाल ही में 15 नवंबर को एक बेटे के माता-पिता बने थे. उस समय रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ थे, क्योंकि भारतीय कप्तान छुट्टी लेकर पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मिस कर चुके थे.

क्या है रोहित शर्मा के बेटे का नाम?
कपल ने 16 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की थी. लेकिन उन्होंने नवजात का नाम नहीं बताया. 37 वर्षीय रोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा की कि उन्हें एक बेटे का जन्म हुआ है. उन्होंने एक ग्राफिक शेयर किया, जिस पर लिखा है 'परिवार - वह जिसमें हम चार हैं'. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन भी दिया था.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने रविवार, 1 दिसंबर, 2024 को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने नवजात बेटे के नाम का खुलासा किया है. रोहित शर्मा अपने परिवार के नए सदस्य के आगमन का जश्न मनाने के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए. अब वह रविवार, 1 दिसंबर, 2024 को कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री XI के खिलाफ 50 ओवर के अभ्यास मैच में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

पत्नी रितिका ने किया नाम का खुलासा
हाल ही में रोहित की पत्नी ने चार सदस्यों की एक दिल को छू लेने वाली क्रिसमस थीम वाली पारिवारिक कट आउट इमेज शेयर की है. सभी चार सदस्यों को नाम दिए गए, जिसमें रितिका और रोहित ने 'बो' और 'बिट्स' नाम दिया, जबकि बेटी का नाम समायरा के लिए 'सैमी' रखा गया. उन्होंने अपने नवजात बच्चे का नाम भी बताया और बेटे का नाम 'अहान' रखा है.

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बेटे के नाम का खुलासा किया (Rohit Sharma's wife Ritika Sajdeh's Instagram Stroy)

आपको बता दें कि मूल रूप से वार्म-अप मैच दो दिवसीय था, लेकिन बारिश के कारण पहला दिन धुल जाने के बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर का खेल खेलने के लिए कहा. हालांकि बारिश के कारण मैच को घटाकर 46 ओवर कर दिया गया. विशेष रूप से इस खेल को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है. 6 दिसंबर, 2024 से एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारत की तैयारियों को देखते हुए यह खेल महत्वपूर्ण है.

ये खबर भी पढ़ें :बिहार के लाल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट चटकाकर मचाया धमाल
Last Updated : Dec 1, 2024, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details