दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने बांधे 'किंग कोहली' के तारीफों के पुल, बोले- 'मैं भाग्यशाली हूं की मैंने विराट...'

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की हैं. रोहित ने विराट के खेल के प्रति जुनून और समर्पण को अद्भुत बताया है. पढे़ं पूरी खबर.

rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 10:54 AM IST

हैदराबाद : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बॉन्डिंग कितनी मजबूत है, यह किसी से छिपाए नहीं छिपी है. 'रो-को' की यह दमदार जोड़ी मैदान पर हिट है, दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को कई बार यादगार जीत दिलाई है. निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए विराट टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस बीच कप्तान रोहित ने विराट की जमकर तारीफ की है.

विराट- एक जुनूनी क्रिकेटर
रोहित शर्मा ने विराट को जुनूनी बताया है. उन्होंने कहा, 'विराट कोहली का खेल के प्रति जुनून और समर्पण अद्भुत है. वह हमेशा (रनों के) भूखे रहते हैं और व्यक्तिगत कारणों को छोड़कर भारत के लिए हर मैच में उपलब्ध रहते हैं. वह हमेशा भूखे रहते हैं और हर समय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.

युवा लें विराट से सीख
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'युवाओं को विराट कोहली और खेल और टीम के लिए उनके जुनून और समर्पण को देखना चाहिए. मुझे लगता है कि ये चीजें पहले हैं कि आप हमेशा भूखे रहते हैं और आप हमेशा जुनूनी रहते हैं, फिर शॉट्स के बारे में तकनीकी पहलू, विभिन्न परिस्थितियों में कैसे खेलना है, ये सब सेकेंडरी चीजें हैं.

रेिहैब के लिए कभी नहीं गए एनसीए
जियो सिनेमा पर बात करते हुए 'हिटमैन' ने विराट को लेकर एक और खुलासा किया है. उन्होंने कहा, 'विराट के बारे में एक बात जो आपने कभी नहीं देखी होगी कि वह किसी रिहैब के लिए एनसीए गए हों. वह अपने पूरे करियर में कभी भी एनसीए नहीं गए, जो आपको उनके बारे में कुछ बताता है'.

मैं लकी हूं : रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने विराट के साथ खेलने को लेकर कहा कि, 'मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने विराट कोहली को इतने करीब से देखा. हम बल्लेबाज के तौर पर बात करते रहते हैं लेकिन लोग यह नहीं देखते कि वह मैदान के बाहर क्या करते हैं'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details