दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर की ऑलटाइम टेस्ट प्लेइंग-11 से रोहित बाहर, ओपनर के तौर पर यह बल्लेबाज पसंद - Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम भारतीय टेस्ट प्लेइंग-11 का चयन किया है. इसमें गौतम गंभीर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के बजाए किसी और बल्लेबाज को जगह दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Rohit out of Gautam Gambhir
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 2, 2024, 4:17 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया टेस्ट-11 का खुलासा किया. उन्होंने अपनी इस प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा की जगह किसी दूसरे बल्लेबाज को ओपनर के तौर पर चुना है. इसके अलावा उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली की जगह दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को टीम का कप्तान बनाया.

इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने इस टीम में मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया है. गंभीर ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन में धोनी और कोहली दोनों को चुना, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने कुंबले को कप्तान बनाया है. और इस बात पर जोर दिया कि वह अब तक खेले गए सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं.

इसके अलावा, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी को चुना और राहुल द्रविड़ को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना. मध्यक्रम में क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर की भूमिका में वनडे विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और विकेटकीपर के तौर पर एमएस धोनी शामिल हैं.

स्पिनर के तौर पर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को चुना गया, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में जवागल श्रीनाथ और जहीर खान जैसे दिग्गज शामिल हैं. गंभीर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'जब मैं और सहवाग डिनर कर रहे थे, तब कुंबले आए और कहा कि चाहे कुछ भी हो, तुम लोग पूरी सीरीज में ओपनिंग करोगे. अगर तुम 8 बार शून्य पर आउट भी हो जाओ, तो कोई बात नहीं.

गंभीर ने कहा, मैंने अपने करियर में कभी किसी से ऐसे शब्द नहीं सुने. इसलिए, अगर मुझे किसी के लिए अपना जीवन देना पड़े, तो वह अनिल कुंबले होंगे. वे शब्द अभी भी मेरे दिल में हैं. अगर उन्होंने सौरव गांगुली, एमएस धोनी या विराट कोहली की तरह लंबे समय तक भारत की कप्तानी की होती, तो उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए होते.

गौतम गंभीर की ऑल-टाइम भारतीय टेस्ट
सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कपिल देव, एमएस धोनी, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले (कप्तान), जहीर खान, जवागल श्रीनाथ

यह भी पढ़ें : युवराज सिंह के पिता योगराज ने कहा- 'धोनी को आईने में खुद का चेहरा को देखना चाहिए, मेरा बेटा हकदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details