नई दिल्ली : इस पूरे साल फैंस को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जैसे ही आईपीएल की धूम समाप्त होगी उसके चंद दिनों बाद ही टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 2 से 29 जून के बीच आयोजित किया जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर है. हिटमैन का बल्ला आईपीएल में आग उगल रहा है.
हिटमैन कर रहे चौके-छ्क्कों की बरसात
आईपीएल में रोहित शर्मा का बल्ला धमाल मचा रहा है और गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा रहा है. रोहित की टी20 में पिछली 6 पारियों की बात करें तो उन्होंने आईपीएल से पहले टी20I मैच में 69 गेंद में नाबाद 121 रन की तूफानी पारी खेली थी. इसके बाद आईपीएल में अब तक वो 5 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से खूब चौके-छक्कों की बरसात करते हुए अपनी टीम मुंबई इंडियंस को तेज शुरुआत दिलाई है.