रोहित बने भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान, धोनी ने सबसे कम उम्र में किया था कारनामा - T20 World Cup 2024 Final - T20 WORLD CUP 2024 FINAL
IND vs SA Final: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. ये टीम इंडिया का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप है, जो उसने अपने नाम किया है, इसके साथ ही रोहित भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं जिन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया है. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत को पहली बार 2007 में एमएस धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया था.
अब रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिला दिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रोहित भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान थे.
रोहित शर्मा ने 37 साल की उम्र में रचा इतिहास टी20 वर्ल्ड कप 2007 में एमएस धोनी ने 29 साल 269 दिनों की उम्र में भारत को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था. इसके साथ ही धोनी भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले सबसे यंग कप्तान बन गए थे. अब भारत को रोहित शर्मा ने 37 साल 60 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बना दिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले सबसे ओलडेस्ट कप्तान बन गए हैं.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच का पूरा हाल इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 169 रनों ढेर हो गई और 7 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इसी के साथ भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.