दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जय शाह के आईसीसी चैयरमैन का पद संभालने के बाद कौन बनेगा बीसीसीआई सचिव, नाम का हुआ खुलासा - ROHAN JAITLEY REPLACE JAY SHAH

1 दिसंबर से जय शाह बीसीसीआई सचिव का कार्यभार छोड़कर आईसीसी चैयरमैन का पद संभालेंगे. अब नए बीसीसीआई सचिव का नाम सामने आ गया है.

Jay Shah and Roger Binny
जय शाह और रोजर बिन्नी (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 4, 2024, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड को जल्द ही नया सचिव मिलने वाला है, क्योंकि 1 दिसंबर से जय शाह बीसीसीआई सचिव का कार्यभार छोड़ने वाले हैं. उन्हें दिसंबर महीने के पहले दिन ही आईसीसी चैयरमैन का पद संभालना है. ऐसे में उनकी जगह पर कौन नया बीसीसीआई सचिव बनेगा इसका खुलासा हो चुका है.

इंडिया टू डे की एक रिपोर्ट की मानें, तो जय शाह के आईसीसी चैयरमैन पद संभालने के बाद रोहन जेटली बीसीसीआई के नए सचिव बन सकते हैं. रोहन इस पद के लिए दौड़ में सबसे आगे है. अगर वो बीसीसीआई सचिव बनते हैं तो वो बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ मिलकर काम करेंगे. उनका काम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ना और उसका विस्तार करना होगा.

रोहन जेटली और सौरव गांगुली (ANI PHOTO)

4 नामों में से रोहन जेटली ने मारी बाजी
मीडिया रिपोट्स की माने तो बीसीसीआई सचिव पद के 4 नाम रेस में थे. इसमें बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली, संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया और गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल का नाम शामिल था. लेकिन इनमें से दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. अब वो जय शाह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए नजर आएंगे.

कौन है रोहन जेटली
रोहन जेटली पेशे से वकील हैं. इसके साथ ही वो वर्तमान में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. रोहन दिवंगत राजनेता अरुण जेटली के बेटे हैं. उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में अच्छा काम किया है, जो अब उन्हें बीसीसीआई सचिव बनने में मदद कर रहा है.

बता दें कि जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया था. वो 27 अगस्त को इस पद के लिए चुने गए थे, लेकिन उन्हें अपना कार्यभार 1 दिसंबर से संभालना था. ऐसे में तभी साफ हो गया था कि बीसीसीआई सचिव का पद अब कोई और संभालेगा. जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले पांचवें भारतीय हैं. अब वो अपने कार्यकाल में क्रिकेट का स्तर और कितना ऊपर ले जा सकते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.

ये खबर भी पढ़ें :IPL 2025 के लिए कब और कहां होगा मेगा ऑक्शन? तारीख और जगह लगभग हुईं तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details