हैदराबाद : बीसीसीआई चयन समिति ने हाल ही में श्रीलंका सीरीज के लिए टीम की घोषणा की और सूर्यकुमार यादव को राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया. टीम से दो उल्लेखनीय बहिष्कार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ थे, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे में समाप्त हुई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.
अभिषेक ने सीरीज में 174.64 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 124 रन बनाए, जबकि रुतुराज ने भी 66.50 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 133 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. फिर भी, अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से इन दोनों को बाहर कर दिया और इस पर कई लोगों की भौहें तन गईं.
इन दोनों को बाहर किए जाने पर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि भारत में मौजूद प्रतिभाओं की गहराई को देखते हुए खिलाड़ियों को जो भी मौका मिले, उसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में इतनी प्रतिभा है कि वे तीन से चार अंतरराष्ट्रीय टीमें बना सकते हैं.
ईटीवी भारत द्वारा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक ग्रुप इंटरेक्शन के दौरान पूछे गए सवाल पर उथप्पा ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमारे पास जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उन्हें देखते हुए मेरा मानना है कि हर किसी को मौका मिलना चाहिए. रुतुराज को लंबे समय तक मौका मिलना चाहिए, मुझे लगता है कि वह यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तरह तीनों प्रारूपों का खिलाड़ी है'.