दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेले हैं', तेजस्वी यादव के बयान ने मचाई सनसनी - Tejashwi Yadav on Virat Kohli

Tejashwi Yadav on Virat Kohli : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उनकी कप्तानी में क्रिकेट खेले गए हैं. उनके इस बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पढे़ं पूरी खबर.

virat kohli and tejashwi yadav
विराट कोहली और तेजस्वी यादव (AFP and ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 15, 2024, 3:20 PM IST

नई दिल्ली : अपने मजेदार बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अब अपने क्रिकेट के सफर को शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी ने दावा किया है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में उनकी कप्तानी में खेला है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई मौजूदा खिलाड़ी उनके बैचमेट हुआ करते थे.

विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेले हैं
तेजस्वी यादव ने जी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं एक क्रिकेटर था और कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता. विराट कोहली ने मेरी कप्तानी में खेला- क्या कभी किसी ने इसके बारे में बात की? वे ऐसा क्यों नहीं करते? एक पेशेवर के तौर पर, मैंने अच्छा क्रिकेट खेला है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मेरे बैचमेट हैं'. राजनेता ने यह भी बताया है कि क्यों उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मुझे (क्रिकेट) छोड़ना पड़ा क्योंकि मेरे दोनों लिगामेंट फ्रैक्चर हो गए थे'.

नेटिजन्स ने दिए मजेदार जवाब
तेजस्वी का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर क्रिकेट फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'खैर, वह गलत नहीं है. वह अपने ड्रीम11 क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'वह डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) का खून था अब मुझे पता चला कि डीसी ने अब तक कोई ट्रॉफी क्यों नहीं जीती'.

तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर
बता दें कि, तेजस्वी ने अपने करियर में कुल 1 प्रथम श्रेणी, 2 लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. बहुत कम लोग जानते हैं कि तेजस्वी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2008 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने भी साइन किया था. वह 2008 से 2012 तक फ्रैंचाइजी के लिए बेंच पर रहे और एक भी मैच नहीं खेला. उन्होंने नवंबर 2009 में विदर्भ के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details