नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने में अब मात्र 11 दिन शेष हैं. क्रिकेट फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आईपीएल में पंत की वापसी को लेकर बीसीसीआई सचिव जय ने बड़ा अपडेट दिया है.
आईपीएल 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पंत सड़क दुर्घटना में लगी गंभीर चोटों से पूरी तरह से उबर गए हैं और एक बार फिर से लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में एक भीषण कार दुर्घटना के बाद से खेल से दूर हैं.