नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट खेला जा चुका है. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराते हुए सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबादज ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. पंत ने इस मुकाबले में 109 रन बनाए.
इस मैच में पंत अपने शतक के करीब पहुंचकर तेजी से खेलते हुए नजर आए. शतक के बाद भी उन्होंने रन बनाने में तेजी दिखाई जिसकी वजह से वह आउट होकर पवेलियन लौट गए. पंत ने अब इसकी मजेदार वजह बताई है. जियो सिनेमा से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि आप तेजी से क्यों खेल रहे थे. पंत ने इसका जवाब दिया.
उन्होंने कहा, 'रोहित भाई बोल के रखे थे, एक घंटा हैं तुम लोगों के पास, जिसको जो बनाना है बनालो, तो मैंने सोचा रिस्क लेते हैं क्या पता 150 ही हो जाए'. इसके अलावा पंत ने फील्डिंग सेट करने वाली बात का भी जवाब दिया. पंत ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि एक ही क्षेत्र में दो फील्डर हैं और मिडविकेट पर कोई भी नहीं है, तो उन्होंने बांग्लादेश के फील्डरों को सुझाव दिया कि उनमें से एक को वहां जाना चाहिए.
बता दें, एक्सीडेंट के बाद पंत का पहला टेस्ट मैच था. दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद से वह करीब 15 महींने तक क्रिकेट से दूर रहे. इसी साल आईपीएल में उन्होंने एक्सीडेंट के बाद अपना पहला मुकाबला खेला. उसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में जगह मिली. पंत ने इस मौके को बखूबी निभाया. उन्होंने इस टेस्ट से पहले दलीप ट्रॉफी में अर्धशतकीय पारी भी खेली.
यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत ने सेट की बांग्लादेश की फील्डिंग, वीडियो हुआ वायरल