नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की नजर अब पुणे में 24 अक्टूबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर है. लेकिन, दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है. चोट के कारण ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
दूसरे टेस्ट में पंत का खेलना मुश्किल
भारत के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद पंत ने फील्डिंग तो नहीं की लेकिन भारत की दूसरी पारी में 99 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, चोट के कारण 24 अक्टूबर को पुणे में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पंत के खेलने पर सवाल बने हुए हैं.
ध्रुव जुरेल को मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं ने मैच से पहले पंत पर फैसला लेने का फैसला टीम मैनेजमेंट पर छोड़ दिया है. पहले टेस्ट के दौरान पंत की मैदान पर अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग करने वाले ध्रुव जुरेल उनकी जगह लेंगे. अब यह सब टीम प्रबंधन पर निर्भर है'.