नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले कैश लीग से जुड़ी लगातार नई खबरें सामने आ रही है. अब एक और बड़ी खबर यह सामने आई है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत मेगा नीलामी में शामिल होने के इच्छुक हैं.
पंत, जिन्होंने अपने पूरे करियर में केवल दिल्ली फ्रैंचाइजी के लिए खेला है, अब फ्रैंचाइजी के कप्तान नहीं रहेंगे. रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के जाने के साथ ही डीसी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव आया है. इससे टीम में भी कुछ बड़े बदलाव होने की संभावना है.
मेगा निलामी में जाएंगे पंत, आरसीबी की पैनी नजर
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत के मेगा नीलामी में शामिल होने की पूरी संभावना है. उन पर नजर रखने वाली फ्रैंचाइजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम सबसे ऊपर है. लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमें भी कथित तौर पर पंत को अपनी टीम के कप्तान के रूप में खरीदने में दिलचस्पी रखती हैं.