नई दिल्ली : आईपीएल के मौजूदा सीजन के समाप्ति के तुरंत बाद क्रिकेट फैंस को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलेगा. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई तय की हुई है. भारतीय टीम का ऐलान भी इस हफ्ते के आखिरी तक होने की उम्मीद है. टीम इंडिया के फैंस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बाएं हाथ के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
पंत ने की हिटमैन की तारीफ
इससे पहले ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत के दौरान रोहित को एक शानदार कप्तान बताया है और टीम के खिलाड़ियों के साथ हिटमैन की बॉन्डिंग को लेकर भी अपने विचार साझा किए हैं. पंत ने कहा- 'रोहित शर्मा भाई हर खिलाड़ी की विचार प्रक्रिया को समझते हैं. वह हर खिलाड़ी और उनकी विचार प्रक्रिया को समझने की कोशिश करते हैं, वह उस विश्वास कारक को बहुत लाते हैं'.