उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

IPL मेगा ऑक्शन 2025 में ऋषभ पंत के साथ उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों की लगी बोली, देखें लिस्ट

ऋषभ पंत IPL Mega Auction 2025 में सबसे महंगे बिके, आर्यन जुयाल, अनुज रावत और आकाश मधवाल की भी लगी बोली

IPL Mega Auction 2025
IPL मेगा ऑक्शन 2025 (File Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2024, 7:53 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 11:51 AM IST

हल्द्वानी:24 नवंबर से आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन शुरू हो गया. पहले ही दिन उत्तराखंड के लिए खुशखबरी आई. उत्तराखंड के ऋषभ पंत, आर्यन जुयाल, अनुज रावत और आकाश मधवाल आईपीएल सीजन 2025 के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी द्वारा हायर किए गए. हालांकि इनमें से 3 खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट दूसरे राज्यों की टीमों के लिए खेलते हैं.

उत्तराखंड के 4 खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में बिके:ऋषभ पंत इस आईपीएल की नीलामी के पहले दिन इसके इतिहास के सबसे महंगे खरीदे जाने वाले क्रिकेटर बने. उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. IPL के इतिहास में पहली बार कोई क्रिकेट 27 करोड़ रुपए में बिका है. ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं.

आर्यन जुयाल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा:हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को भी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 30 लाख रुपए में लेकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. आर्यन जुयाल उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. रामनगर निवासी अनुज रावत आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए में खरीदा है. आकाश मधवाल को आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा है. इससे पहले तक मधवाल मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे.

आर्यन जुयाल को लेकर हल्द्वानी में खुशी:आर्यन जुयाल के लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में चुने जाने पर उनके गृह नगर हल्द्वानी में खुशी की लहर है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए रनों का अंबार लगाया हुआ है. आर्यन जुयाल ने इस बार के घरेलू सीजन के शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी-20 लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था. तीन मुकाबलों में उन्होंने एक शतक और दो अर्थशतक जड़े थे.

इस रणजी ट्रॉफी के सीजन में भी आर्यन जुयाल अभी तक दो शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं. उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले आर्यन जुयाल का प्रदर्शन पिछले घरेलू क्रिकेट सीजन में भी शानदार रहा था. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 8 पारियों में 494 रन बनाए थे. इसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल थे. ये भी पढ़ें: TATA IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे उत्तराखंड के ये 8 खिलाड़ी, UPL में धमाकेदार प्रदर्शन से बढ़ी डिमांड

Last Updated : Nov 26, 2024, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details