नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया बल्लेबाज अपने बल्ले से तूफान मचा रहा है. अब इस धमाकेदार बल्लेबाज के बेहतरीन फॉर्म के दम पर आरसीबी आईपीएल 2025 में अपनी किस्मत बदलना चाहेगी. अब तक आरसीबी ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. अब टीम के पास आईपीएल 2025 में ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका होगा.
आरसीबी के नए बल्लेबाज ने मचाई तबाही इससे पहले आरसीबी के नए-नवेले बल्लेबाज जैकब बेथेल ने बिग बैश लीग 2025 में तूफान मचा दिया है, जिन्हें बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 की नीलामी में बेथेल को अपनी टीम में शामिल किया था. आज बेथेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए मैच में तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
बेथेल ने खेली 87 रनों की तूफानी पारी इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. इस दौरान रेनेगेड्स के लिए जैकब बेथेल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. बेथल ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्कों की मदद 174.00 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 87 रनों की पारी खेली. बेथेल अपने शतक से सिर्फ 13 रनों से चूक गए. वह मिशेल ओवेन के थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.
इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद गेंद से भी धमाल मचाया है. उन्होंने अब तक 2 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम कर लिया है. इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स के मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की टीम ने अब तक 4 ओवर में 28 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए हैं.