नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में डीआरएस लाने के फैसले का समर्थन किया है. अश्विन ने दलीप ट्रॉफी 2024 में डीआरएस का प्रयोग करने को सही बताते हुए इसे घरेलू क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों के लिए मददगार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बल्लेबाजों को इससे अपनी तकनीक सुधारने में मदद मिलेगी.
घरेलू क्रिकेट में डीआरएस के समर्थन में उतरे अश्विन
अश्विन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'घरेलू क्रिकेट के लिए डीआरएस सिर्फ़ सही फैसले लेने के लिए नहीं है. कल शाम मानव सुथार के खिलाफ रिकी भुवी का आउट होना एक ऐसे बल्लेबाज का क्लासिक उदाहरण है जो FC क्रिकेट में 10/10 बार इस तकनीक का इस्तेमाल करके बच निकलता है. DRS से पहले यह कोई गलत तकनीक नहीं थी, लेकिन अब यह है. पहले के दिनों में बल्लेबाजों को सिर्फ इसलिए नॉट आउट दिया जाता था क्योंकि वे फ्रंट फ़ुट पर आने में कामयाब हो जाते थे. अब पैड के पीछे अपना बल्ला रखना घातक हो सकता है, कल्पना करें कि कोई व्यक्ति कल रिकी को मिले इस अनुभव के बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बना ले. उसे यह समझने में पूरी टेस्ट सीरीज लग सकती है कि उसे किस पर काम करने की जरूरत है और उसका करियर खत्म हो सकता है. यह सिर्फ एक कारण से नहीं बल्कि कई कारणों से एक शानदार अनुभव है'.