दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज - RASHID KHAN RECORDS

राशिद खान टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

राशिद खान
राशिद खान (IAN PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 1, 2025, 9:30 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 10:17 PM IST

हैदराबाद:अफ़गानिस्तान के महान स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की है. राशिद खान ने यह उपलब्धि सेंचुरियन में MI केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच चल रहे साउथ अफ्रीका की टी20 लीग (SA20 2025) के 27वें मैच के दौरान हासिल की. राशिद खान का अगला मैच 2 फरवरी को है जिसमें वो ब्रावो के रिकॉर्ड को पार करने की कोशिश करेंगे.

राशिद खान ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने शुक्रवार, 31 जनवरी को मैच के 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए और MI को कैपिटल्स पर 22 रन से जीत दिलाई. अपने प्रदर्शन की बदौलत, वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ड्वेन ब्रावो के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. मौजूदा SA20 में अब तक राशिद खान ने 23 की औसत से नौ विकेट ले चुके हैं.

राशिद खान दुनिया भर में लीग खेलते हैं
राशिद दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टी20 गेंदबाजों में से एक हैं, क्योंकि वे किफायती गेंदबाज़ी और नियमित स्ट्राइक के साथ बीच के ओवरों में विपक्षी टीम को परेशान करने की अपनी क्षमता के कारण मशहूर हैं. साउथ अफ्रीकी लीग SA20 के अलावा, राशिद खान मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यूयॉर्क, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स, ILT20 में MI एमिरेट्स, बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और दुनिया भर की कई अन्य प्रतियोगिताओं में कई अन्य टीमों के लिए खेलते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अफ़गानिस्तान T20 टीम के कप्तान राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व किया है. टूर्नामेंट में खेले गए 121 मैचों में, राशिद ने 21.82 की औसत और 6.82 की इकॉनमी से 149 विकेट अपने नाम किए हैं.

राशिद खान अब तक 460 टी20 मैच खेल चुके हैं
बता दें कि राशिद खान ने अब तक अपने पूरे टी20 करियर में 460 मैचों (456 पारियों) में 18.08 की औसत और 6.49 की इकॉनमी के साथ चार बार पांच विकेट लिए हैं. वह ब्रावो की बराबरी पर आ गए हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर में 582 मैचों (546 पारियों) में 24.40 की औसत और 8.26 की इकॉनमी के साथ दो बार पांच विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें

राशिद खान की शाही शादी, वेन्यू से वीडियो वायरल

Last Updated : Feb 1, 2025, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details