बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

Ranji Trophy में बिहार पर मंडराया हार का खतरा, मयंक के शतक से मजबूत स्थिति में कर्नाटक, यहां देखें LIVE MATCH - RANJI TROPHY MATCH

मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार बनाम कर्नाटक का रणजी मुकाबला चल रहा है. तीसरे दिन के खेल के साथ कर्नाटक का बिहार पर दबदबा रहा.

RANJI TROPHY MATCH
रणजी ट्रॉफी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 1:32 PM IST

पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला चल रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शतकीय पारी के बदौलत कर्नाटक काफी मजबूत स्थिति में है. वहीं मयंक के धुआंधार बल्लेबाजी से अब बिहार पर हार का खतरा मंडराने लगा है.

पहली पारी में बिहार का कमजोर प्रदर्शन: तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय कर्नाटक ने 51 ओवर में 7 विकेट पर 287 रन बनाए. इसी के साथ कर्नाटक ने बिहार पर अपनी बढ़त 144 रनों से ली है. इससे पहले बिहार की टीम पहली पारी में 143 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. गौरतलब है कि इस मैच का दूसरा दिन खेल से बाधित रहा. मैदान गीला रहने के कारण तीसरे दिन भी लंच के बाद खेल शुरू हुआ.

मयंक ने जड़ा शतक (ETV Bharat)

मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार शतक: कर्नाटक ने पहले दिन के बिना नुकसान के 16 रन से आगे खेलना शुरू किया. 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा था. इसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल खेलने आए. मयंक अग्रवाल ने समरन आर, उपकप्तान मनीष पांडेय, अभिनव मनोहर साथ साझेदारी की. मयंक अग्रवाल ने 105 रन और मनीष पांडेय ने 56 रन की पारी खेली. दिन के खेल की समाप्ति तक श्रेयस गोपाल एक रन के स्कोर पर क्रीच पर डटे रहे.

बिहार के गेंदबाज हिमांशु सिंह का जलवा: बिहार के गेंदबाजों में हिमांशु सिंह का जलवा देखने को मिला. हिमांशु ने 12 ओवर में 51 रन देकर कर्नाटक के चार विकेट चटकाए. इन चार विकेटों में कप्तान मयंक अग्रवाल और उप कप्तान मनीष पांडे का भी विकेट शामिल रहा. इसके अलावा गेंदबाज साकिब हुसैन थोड़े महंगे जरूर रहे लेकिन उन्होंने भी 11 ओवर में 86 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

रणजी ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल का जलवा (ETV Bharat)

यहां देख सकते हैं लाइव मैच:बता दें कि एक विकेट वैभव सूर्यवंशी के पास गया. वहीं आज मंगलवार को मुकाबले का आखिरी दिन है. कर्नाटक की टीम लंच से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बिहार की टीम को देना चाहेगी. उधर बिहार के पास दिन का खेल समाप्त होने के पहले अपने विकेटों को बचाए रखने की बड़ी चुनौती होगी. आप रणजी ट्रॉफी राउंड 3 के प्रमुख मैचों का लाइव प्रसारण JioCinema ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

पढ़ें-घरेलू मैदान पर बिहार की टीम 143 पर हुई धराशाई, कर्नाटक ने बनाई बढ़त

ABOUT THE AUTHOR

...view details