पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला चल रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शतकीय पारी के बदौलत कर्नाटक काफी मजबूत स्थिति में है. वहीं मयंक के धुआंधार बल्लेबाजी से अब बिहार पर हार का खतरा मंडराने लगा है.
पहली पारी में बिहार का कमजोर प्रदर्शन: तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय कर्नाटक ने 51 ओवर में 7 विकेट पर 287 रन बनाए. इसी के साथ कर्नाटक ने बिहार पर अपनी बढ़त 144 रनों से ली है. इससे पहले बिहार की टीम पहली पारी में 143 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. गौरतलब है कि इस मैच का दूसरा दिन खेल से बाधित रहा. मैदान गीला रहने के कारण तीसरे दिन भी लंच के बाद खेल शुरू हुआ.
मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार शतक: कर्नाटक ने पहले दिन के बिना नुकसान के 16 रन से आगे खेलना शुरू किया. 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा था. इसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल खेलने आए. मयंक अग्रवाल ने समरन आर, उपकप्तान मनीष पांडेय, अभिनव मनोहर साथ साझेदारी की. मयंक अग्रवाल ने 105 रन और मनीष पांडेय ने 56 रन की पारी खेली. दिन के खेल की समाप्ति तक श्रेयस गोपाल एक रन के स्कोर पर क्रीच पर डटे रहे.