नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024 में गेंद के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दरअसल मुंबई और असम के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में उन्होंने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर 6 विकेट हासिल किए हैं. शार्दुल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वो रणजी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस मैच में शार्दुल ने असम के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाते हुए 10.1 ओवर में 2.07 की इकोनमी के साथ 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ने अपना पहला विकेट असम के सलामी बल्लेबाज परवेज़ मुसरफ़ (2) को बोल्ड कर हासिल किया. इसके बाद उन्होंने सुमित घाडीगांवकर (4) को कैच आउट कराके पवेलियन की राह दिखाई. डेनिश दास (5) को अपनी ही गेंद पर खुद कैच कर शार्दुल ने तीसरा विकेट हासिल किया.