कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबला के दौरान यू पी व असम में अब मैच ड्रा की स्थिति में आ गया है. यूपी के पहाड़ जैसे स्कोर के बाद असम के बल्लेबाजों नें भी करारा जवाब दिया. इसके बाद टीम का स्कोर 316 रनों तक पहुंचा दिया है. वहीं अभी टीम के सिर्फ दो विकेट गिरे हैं, और मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. क्योंकि असम की टीम अभी मजबूत स्थिति में है.
मुशर्रफ और राहुल के शतक
असम की ओर से ओपनिंग करने उतरी जोड़ी परवेज और राहुल दोनों के शतक से असम की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली है.जहां परवेज ने 295 गेंदों में 129 रन बना और फिर अपना विकेट गंवाया. इसके बाद राहुल ने 265 गेंद में 128 रन बनाये और फिर राहुल भी पवेलियन लौट गए. दोनों बल्लेबाजों को शिवम शर्मा ने आउट किया. वहीं अभिषेक और ऋषभ मैदान पर बने हुए हैं, तब तक तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक असम की टीम ने 113 ओवरों में 316 रन बना लिए हैं.जबकि अभी सिर्फ दो विकेट असम के गिरे हैं आठ विकेट अभी भी असम के हाथ में है.