चंडीगढ़ :पेरिस ओलंपिक में डबल मेडलिस्ट मनु भाकर का नाम खेल रत्न के लिए नॉमिनेट नहीं करने पर उनके पिता रामकिशन भाकर बुरी तरह से भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि मनु भाकर को ओलंपिक खिलाकर गलती कर दी है.
बुरी तरह से भड़के रामकिशन भाकर :मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि खेल रत्न के लिए किसने अप्लाई किया है. पिछले 5 साल में जिनको खेल रत्न मिला है, उनके नाम गिनाता हूं. चाहे नीरज चोपड़ा हो या लवलीना या विनेश फोगाट या बजरंग पूनिया किसी ने भी खेल रत्न के लिए अप्लाई नहीं किया. अब वे मनु से क्यों अप्लाई करवाना चाहते हैं. वैसे भी मनु पिछले 4 साल से अप्लाई कर रही थी. क्या उसकी एप्लीकेशन मानी गई. होता वही है जो ब्यूरोक्रेसी बोल देती है. अभी ब्यूरोक्रेसी बोल रही है कि 2036 में ओलंपिक करेंगे, ऑर्गेनाइज़ तो कर दोगे, खिलाड़ी कहां से लाओगे. क्या इस तरह से खिलाड़ियों को डिस्करेज किया जाएगा.
देश के पैरेंट्स से की अपील :मैं तो सभी पैरेंट्स से कहूंगा कि अपने बच्चों को ओलंपिक गेम्स मत खिलाओ, उन्हें पढ़ाओ, वो आईएएस, आईपीएस बनेंगे तो लाखों खिलाड़ियों के ऊपर जाकर कमांड लिख देंगे कि इसको नहीं उसको खेल रत्न देना है. क्यों खिलाते हैं लोग, खिलाना ही नहीं चाहिए. मेरी भी गलती है कि मैंने मनु को खिलाया. पूरे देश के पैरेंट्स को कहता हूं कि मत खिलाओ, कोई ओलंपिक खेल मत खिलाओ. पैसा चाहिए तो क्रिकेट खिलाओ, पावर चाहिए तो आईएएस, आईपीएस, यूपीएससी की तैयारी करवाओ.