नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमिज राजा ने 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर तंज कसा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की टीम को अमेरिका (यूएसए) की टीम से भी संभलकर रहना होगा. क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान को आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब रमिज की माने तो टी20 विश्व कप में उन्हें यूएसए की टीम से भी हार मिल सकती है.
पाकिस्तान टीम का कॉम्बिनेशन सही नहीं है - रमिज
रमिज राजा ने कहा, 'आयरलैंड से मैच हारना बचाव करने लायक नहीं है. टीम की आयरलैंड के खिलाफ बॉडी लैंग्वेज कमजोर दिख रही थी. विश्व कप वाले साल में आपने टीम का कॉम्बिनेशन बदला. आपने पुराने कप्तान को हटाया, नए कप्तान को लाए और फिर उसे हटाकर फिर से वहीं कप्तान ले आए. टीम टी20 रैंकिंग में 7वें स्थान पर आ गई है. ये रैंकिंग बता रही है कि इस टीम का क्या हाल है. हमें पता है बैटिंग में हम कमोजर हैं लेकिन बॉलिंग में तो हम अच्छे हैं. लेकिन बैटिंग के चलते हम बॉलिंग में भी खास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में हम विश्व कप कैसे जीत पाएंगे'.