नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्होंने निजी कारण के चलते दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया है. अब वो भारत के लिए हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार को शामिल किया गया है.
रजत पाटीदार को कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक आधिकारिक रूप से टीम में शामिल होने की कोई पुष्टी बीसीसीआई की ओर से नहीं की गई है लेकिन वो टीम के साथ हैदराबाद में जुड़ चुके हैं. उन्होंने बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में भी हिस्सा लिया. रजत विराट के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी खेल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई बार भारतीय टीम में पहले भी शामिल किया गया है लेकिन वो भारत के लिए अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं.