जयपुर.राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज और डीएसपी रजत चौहान ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटा लिया है. उनका चयन भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ है. भारतीय टीम में चयन के लिए तीन चरणों में ट्रायल आयोजित किया गया था. यह ट्रायल देश के अलग-अलग स्थानों पर हुआ.
पहला ट्रायल 10 से 17 जनवरी को कोलकाता, दूसरे चरण का ट्रायल पुणे में 10 से 17 फरवरी और तीसरे चरण का ट्रायल सोनीपत में 10 से 17 मार्च तक हुआ. इन तीनों चरणों में रजत ने कंपाउंड स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई. भारतीय टीम 23 से 28 अप्रैल को शंघाई (चीन) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप और 21 से 26 मई को येचियोन (दक्षिण कोरिया) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में भाग लेगी. रजत राजस्थान पुलिस में फिलहाल डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. प्रतियोगिता को देखते हुए रजत सवाईमान सिंह स्टेडियम के तीरंदाजी मैदान में तैयारियों में जुट गए हैं. इसके अलावा अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी रजत अपने नाम कई मेडल कर चुके हैं.