दिल्ली

delhi

ये वर्ल्ड चैंपियन कोच संभालेगा राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी, कोहली-रोहित को सिखाने वाले कोच को मिला बड़ा पद - IPL 2025

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 4, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 3:33 PM IST

IPL 2025: टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में अपना हेड कोच बनाने वाली है. इसके साथ ही टीम के साथ श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा भी नजर आएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

The Indian cricket team, along with the coaching and support staff
भारतीय क्रिकेट टीम, कोचिंग और सहायक स्टाफ के साथ (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोट की माने तो राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अपना हेड कोच बनाने वाली हैं. इसके साथ ही राहुल के सहयोगी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को टीम का सहायक कोच बनाया जा सकता है, जो कोहली और रोहित जैसे स्टार बल्लेबाजों को भी बैटिंग की बारिकियां सिखा चुके हैं.

राहुल, विक्रम बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के कोच
राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच और विक्रम सहायक कोच के रूप में नजर आएंगे. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम के क्रिकेट डायरेक्टर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगकारा रहने वाले हैं. अब इन तीनों की जोड़ी आईपीएल 2025 में क्या कमाल दिखाती है ये तो देखने वाली बात होगी. आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था.

टीम इंडिया के लिए राहुल का सफर रहा शानदार
इसके साथ ही राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा था, वहीं टीम इंडिया राहुल की कोचिंग में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अपने घर में खेली थी, जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी, जबकि टूर्नामेंट में उनकी कोचिंग में भारत ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की थी.

संजू और राहुल की जोड़ी से होगी खिताब जीतने की उम्मीद
अब राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे. राजस्थान की टीम की कप्तान आईपीएल में संजू सैमसन करते हुए नजर आते हैं. सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने पिछले कुछ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और टॉप 4 टीमों में जगह बनाई है लेकिन वो खिताब जीतने से चूक गए. अब राहुल और संजू की जोड़ी खिताब पर अपना कब्जा करना चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें :लखनऊ ने समीर रिजवी की कानपुर को धोया, भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में बचाए रन
Last Updated : Sep 4, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details