नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोट की माने तो राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अपना हेड कोच बनाने वाली हैं. इसके साथ ही राहुल के सहयोगी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को टीम का सहायक कोच बनाया जा सकता है, जो कोहली और रोहित जैसे स्टार बल्लेबाजों को भी बैटिंग की बारिकियां सिखा चुके हैं.
राहुल, विक्रम बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के कोच
राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच और विक्रम सहायक कोच के रूप में नजर आएंगे. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम के क्रिकेट डायरेक्टर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगकारा रहने वाले हैं. अब इन तीनों की जोड़ी आईपीएल 2025 में क्या कमाल दिखाती है ये तो देखने वाली बात होगी. आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था.